Weather Report: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, शुक्रवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन
Weather Report: मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने चेन्नई, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है.
Weather Report: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, शुक्रवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन
Weather Report: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट, शुक्रवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन
Weather Report: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है और अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. दिल्ली में ठंड का असर दिखने लगा है. यहां शुक्रवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके अलावा सोमवार से सुबह के वक्त कोहरा का अनुमान है. इसके साथ ही यूपी के कुछ जिलों में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं. इसके अलावा कुछ जिलों में कोहरा छाए रहने का भी अनुमान है. दोपहर के वक्त मौसम साफ रहेगा.
शुक्रवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. यह इस सीजन में अब तक सबसे कम न्यूनतम तापमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
AQI अभी भी खराब श्रेणी में
दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो शुक्रवार को 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे का AQI 223 (खराब) रहा.
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु के चेन्नई, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में बर्फबारी क कारण ठंड बढ़ सकती है.
एमपी में दिख रहा सर्दी का असर
मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा का असर देखने को मिलेगा. शुक्रवार को ग्वालियर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गया में सबसे ज्यादा रहा ठंढ
बिहार का गया जिला में सबसे अधिक ठंड है. यहां अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. प्रदेश में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 दर्ज किया गया. प्रदेश में 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम तापमान पटना में 9.1, औरंगाबाद में 8.3, बेगूसराय में 9.7, बांका में 6.4, जीरादेई में 9 और पूसा में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
09:10 AM IST