100 रुपये से कम कीमत में अपने वैलेनटाइन को दीजिए दिल को छू लेने वाला गिफ्ट
यहां हम आपको 100 रुपये से कम कीमत के कुछ ऐसे तोहफों के बारे में बता रहे हैं, जो आप अपने वैलेंटाइन को गिफ्ट कर सकते हैं.
वैलेनटाइन्स डे पर 100 रुपये से कम कीमत में ज्वैलरी के कई गिफ्ट आइटम हैं (फोटो: ई-कॉमर्स साइट्स)
वैलेनटाइन्स डे पर 100 रुपये से कम कीमत में ज्वैलरी के कई गिफ्ट आइटम हैं (फोटो: ई-कॉमर्स साइट्स)
उतरती ठंड के साथ ही प्यार का मौसम शुरू हो जाता है और कहते हैं कि वैलेंटाइन्स डे के दिन प्यार अपने पूरे शबाब पर होता है. ऐसे में प्रियतम को दिया गया कोई छोटा सा तोहफा उनके दिल को जीतने के लिए काफी होता है. इस बार वैलेंटाइन्स डे के दिन ऑनलाइन कंपनियों ने कई तरह के इनोवेटिव गिफ्ट बाजार में उतारे हैं. इनमें से कुछ गिफ्ट तो बहुत ही महंगे हैं, लेकिन प्यार को परवान चढ़ाने के लिए बहुत बड़ा या बहुत महंगा गिफ्ट जरूरी नहीं. यहां हम आपको 100 रुपये से कम कीमत के कुछ ऐसे ही तोहफों के बारे में बता रहे हैं, जो आप अपने वैलेंटाइन को गिफ्ट कर सकते हैं-
गोल्ड प्लेटेड रिंग और ज्वैलरी
अगर आपक वैलेंटाइन्स डे पर कोई ज्वैलरी गिफ्ट करना चाहते हैं तो 100 रुपये से कम कीमत में कई ऑप्शन हैं. गोल्ड प्लेटेड रिंग सेट 75 रुपये से लेकर 98 रुपये में उपलब्ध है. क्लब फैक्टरी पर 96 रुपये में रिंग खरीदी जा सकती है. शॉपक्लू पर Sukkhi गोल्ड प्लेटेड चूड़ियां 99 रुपये में उपलब्ध हैं. अमेजन पर 99 रुपये में सिल्वर एंड गोल्डेन अमेरिकन डायमंड इयरिंग खरीदी जा सकती है. नवरंग वॉयला पर भी 100 रुपये कम में ज्वैलरी के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं.
TRENDING NOW
Flipcart पर आर्टिफीशयल फ्लावर
फ्लिपकार्ट पर आर्टिफीशयल गोल्डेन फ्लावर सिर्फ 89 रुपये में उपलब्ध है. ये स्पेशल प्राइज बुधवार दोपहर तक के लिए हैं. ये फ्लावर आकर्षक गिफ्ट पैक के साथ भेजा जाएगा. ग्राहकों ने इसे 4.1 रेटिंग दी है और इसे कुल 16107 रेटिंग मिल चुकी हैं. ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव हैं.
Archies का लव पैशन कार्ड
आर्चीज ऑनलाइन पर 99 रुपये में वन पैशन कार्ड खरीदा जा सकता है. लाल रंग के इस खुबसूरत कार्ड के कवर पर लिखा है - 'My One & Only'. इस कार्ड के जरिए आप अपने प्रियतम को बता सकते हैं कि वो आपके लिए है सबसे खास. आमतौर पर दो वर्किक डे में इस कार्ड की डिलिवरी हो सकती है. 100 रुपये से कम की रेंज में इसके अलावा भी कई खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड हैं. आप अपनी पसंद के मुताबिक किसी को चुन सकते हैं.
हार्ट लॉक कीचेन
आर्चीज ऑनलाइन पर ही 99 रुपये में हार्ट लॉक चाभी का छल्ला खरीदा जा सकता है. ये दो कीचेन का सेट है, जिसमें से एक पर Love और दूसरे पर You लिखा है. सिलवर कलर की ये कीचेन बेहद रोमांटिक है. 100 रुपये से कम की रेंज में इसके अलावा भी कई कीचेन ग्रीटिंग कार्ड उपलब्ध हैं. हालांकि आप चाहें जो गिफ्ट दें, ये बात जरूर याद रखिए कि ये गिफ्ट सिर्फ प्यार जताने के बहाने हैं. असली प्यार तो आंखों में है. इसलिए इस वैलेनटाइन पर कोई एक गिफ्ट अपने प्रियतम को दीजिए और उनका हाथ अपने हाथों में लेकर उनकी आंखों में देखिए और कुछ न कहिए.
06:02 PM IST