स्वास्थ्य सुविधाओं में आत्मिर्भर बनेगा उत्तर प्रदेश, बनाए जाएंगे छह नए धनवंतरी मेगा हेल्थ पार्क
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से छह धनवंतरी मेगा हेल्थ पार्क (Dhanwantri Mega Health Parks) स्थापित किए जाएंगे.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार दूसरे कार्यकाल के लिए आधिकारिक रूप से शपथ लेने से पहले ही राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने और विकसित करने की तैयारी कर रही है. सरकार राज्य के हर जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज के अपने वादे को पूरा करने की तैयारी कर रही है.
सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार राज्य में करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से छह धनवंतरी मेगा हेल्थ पार्क (Dhanwantri Mega Health Parks) स्थापित किए जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राज्य बनेगा आत्मनिर्भर
यह धनवंतरी मेगा हेल्थ पार्क हेल्थ और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स और दवाओं जैसी चिकित्सा सुविधाओं के उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाएगा.
इसी के साथ महर्षि सुश्रुत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत राज्य में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हर स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा.
मेडिकल कोर्स की सीटों में इजाफा
प्रवक्ता ने बताया कि MBBS जैसे मेडिकल कोर्स के लिए सीटों की संख्या को दोगुनी करने के अलावा राज्य में 6,000 से अधिक डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की संख्या को दोगुना करना, हर जिले में डायलिसिस सेंटर, 2025 तक टीबी मुक्त राज्य के साथ जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करना और सस्ती आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर भी काम किया जा रहा है.
06:54 PM IST