UCC: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आया बड़ा अपडेट, कानून बनाने के लिए सरकार ने इन लोगों से मांगा सुझाव
Uniform Civil Code: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. लॉ कमीशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगा है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Uniform Civil Code: देश में एक बार फिर से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. विधि आयोग (Law Commission) ने बुधवार को कहा कि उसने एक समान नागरिक संहिता (UCC) की आवश्यकता पर नए सिरे से विचार करने और सार्वजनिक और धार्मिक संगठनों के सदस्यों सहित विभिन्न हितधारकों के विचार जानने का फैसला किया है. इससे पहले, 21वें विधि आयोग ने, जिसका कार्यकाल अगस्त 2018 में समाप्त हो गया था, इस मुद्दे की जांच की थी और UCC के राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामले पर दो अवसरों पर सभी हितधारकों के विचार मांगे थे.
22वें विधि आयोग में फिर होगी चर्चा
आयोग ने एक बयान में कहा, "उक्त परामर्श पत्र को जारी करने की तिथि से तीन वर्षों से अधिक समय बीत जाने के बाद, विषय की प्रासंगिकता एवं महत्व और इसपर विभिन्न अदालती आदेशों को ध्यान में रखते हुए 22वें विधि आयोग ने मुद्दे पर नये सिरे से चर्चा करने का फैसला किया है."
Law Commission of India solicits views & ideas of the public and recognized religious organizations about Uniform Civil Code
— PIB India (@PIB_India) June 14, 2023
Read here: https://t.co/34sgjoY3om@MLJ_GoI
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उल्लेखनीय है कि 22वें विधि आयोग को हाल में तीन साल का कार्य विस्तार दिया गया है. इसने कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा एक पत्र भेजे जाने के बाद समान नागरिक संहिता से जुड़े विषयों की पड़ताल शुरू कर दी है.
30 दिन के अंदर दे सकते हैं सुझाव
बयान में कहा गया, "इसी के मुताबिक, 22वें विधि आयोग ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता पर व्यापक स्तर पर लोगों और मान्यताप्राप्त धार्मिक संगठनों के विचार मांगने का फैसला किया है."
इसमें रुचि रखने वाले इच्छुक लोग व संगठन नोटिस जारी होने की तारीख की 30 दिन की अवधि के अंदर विधि आयोग को अपने विचार दे सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:45 PM IST