UIDAI ने एक बार फिर मारी बाजी, ग्रीवेंस रीड्रेसल इन्डेक्स में लगातार चौथी बार मिला पहला रैंक
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नवंबर 2022 के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा पब्लिश की गई रैंकिंग रिपोर्ट में लोक शिकायतों के निवारण के लिए सभी ग्रुप ए मंत्रालयों, विभागों और स्वायत्त निकायों में एक बार फिर पहला रैंक प्राप्त किया है.
UIDAI ने एक बार फिर मारी बाजी, ग्रीवेंस रीड्रेसल इन्डेक्स में लगातार चौथी बार मिला पहला रैंक (PTI)
UIDAI ने एक बार फिर मारी बाजी, ग्रीवेंस रीड्रेसल इन्डेक्स में लगातार चौथी बार मिला पहला रैंक (PTI)
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नवंबर 2022 के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा पब्लिश की गई रैंकिंग रिपोर्ट में लोक शिकायतों के निवारण के लिए सभी ग्रुप ए मंत्रालयों, विभागों और स्वायत्त निकायों में एक बार फिर पहला रैंक प्राप्त किया है. बताते चलें कि ये लगातार चौथा महीना है, जब यूआईडीएआई ने इस रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है.
सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार कर रहा UIDAI
यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) की नई ओपन सोर्स सीआरएम (उपभोक्ता संबंध प्रबंधन) प्रणाली उपयोगकर्ता के अनुभव को बढ़ा रही है तथा निवासियों को सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार कर रही है. इस प्रणाली में फोन कॉल, ईमेल, चैटबॉट, वेब पोर्टल, सोशल मीडिया, पत्र तथा वॉक-इन जैसे चैनलों का समर्थन करने की क्षमता है, जिसके माध्यम से शिकायतों का पंजीकरण किया जा सकता है, उन्हें ट्रैक किया जा सकता है और प्रभावी तरीके से निवारण किया जा सकता है.
इस नई सीआरएम प्रणाली के माध्यम से यूआईडीएआई केन्द्रीकृत शिकायत निवारण तंत्र की ओर बढ़ गया है. यूआईएडीआई मुख्यालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालय विभिन्न चैनलों के माध्यम से सीआरएम केस निर्माण और समाधान के लिए साझा मंच का उपयोग कर रहे हैं.
आधार मित्र पर हो रही रोजाना 30 हजार बातचीत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूआईडीएआई का हाल में लॉन्च किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा मशीन लर्निंग (एआई-एमएल) आधारित चैट बॉट ‘आधार मित्र’ भी निवासियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और यहां तक कि एक प्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा होस्ट किए गए एक लोकप्रिय क्विज शो में भी दिखाई दिया है. ‘आधार मित्र’ पर लगभग 30,000 बातचीत दैनिक आधार पर हो रही है शीघ्र ही इसके 50,000 के आंकड़े को पार करने की आशा है.
अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है आधार मित्र
नया चैटबॉट उन्नत सुविधाओं के साथ आता है जैसे- आधार नामांकन/अपडेट स्थिति की जांच, आधार पीवीसी कार्ड की स्थिति की ट्रैकिंग, नामांकन केंद्र स्थान की जानकारी आदि. निवासी अपनी शिकायतें भी दर्ज कर सकते हैं और ‘आधार मित्र’ का उपयोग करके शिकायतों को ट्रैक कर सकते हैं. आधार मित्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.
यूआईडीएआई निवासियों के लिए “जीवन की सुगमता” की सुविधा के लिए निरंतर काम कर रहा है तथा एक और भी कुशल सेवा वितरण की दिशा में अपनी शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
06:56 PM IST