भारत के टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां घूमने जाते हैं सबसे ज्यादा लोग?
यहां हम आपको 10 ऐसे ही टूरिस्ट प्लेस के बारे बता रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते हैं. अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.
दुनिया के अजूबों में शामिल है आगरा का ताजमहल (फोटो- Pixabay)
दुनिया के अजूबों में शामिल है आगरा का ताजमहल (फोटो- Pixabay)
अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, और काफी रिसर्च करने के बाद भी अभी तक ये तय नहीं कर पाए हैं कि आखिर जाएं तो जाएं कहां, तो हमारे ख्याल से आपको जनता की राय पर गौर करना चाहिए. यहां हम आपको 10 ऐसे ही टूरिस्ट प्लेस के बारे बता रहे हैं, जहां सबसे ज्यादा लोग घूमने जाते हैं. अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं.
1. आगरा
ये जाहिर सी बात है कि देश में सबसे पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन आगरा है और ये कोई बताने वाली बात नहीं है कि इसकी वजह है ताजमहल. ताजमहल की खूबसूरती ऐसी है कि अगर एक बार नजर टिक जाए, तो हटती नहीं. ताजमहल प्यार की निशानी है और यहां आकर आपको निश्चित रूप से अच्छा लगेगा. इसके अलावा अगरा का किला, अकबर का मकबरा, राम बाग और नजदीक ही फतेहपुर सीकरी भी आपका मन मोह लेंगे. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन भी आगरा से ज्यादा दूर नही हैं. आप वहां भी जा सकते हैं.
2. कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भारत के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है. दिसंबर जनवरी में यहां होने वाली भारी बर्फबारी किसी को भी आपनी ओर खींच लेती है. यहां की झील, बगीचे और हरियाली अनोखा एहसास कराती है. यहां बुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और शंकराचार्य मंदिर प्रमुख आकर्षण के केंद्र हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. गोवा
हमारी लिस्ट में तीसरा स्थान गोवा का है. गोवा अपने आकर्षण समुद्र तटों और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है. क्रिस्मस और न्यू ईयर के मौके पर तो गोवा की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. युवा जोड़ों के लिए इस मौसम में गोवा से बेहतर जगह शायद कोई नहीं. हमार वादा है कि यहां जैसी मौज-मस्ती आपको कहीं नहीं मिलेगी.
4. कन्याकुमारी
आप शांति और दैवीय एहसास के लिए दक्षिण छोर पर स्थित कन्याकुमार जा सकते हैं. यहां अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर की धाराएं एक दूसरे से मिलती हैं. यहां का सूर्य अस्त अपने आप में एक अनोखा एहसास लेकर आता है. कन्याकुमार के साथ ही आप रामेश्वरम की यात्रा भी कर सकते हैं.
5. जयपुर
ठंड चाहें गुलाबी हो या कड़कड़ाती हुई, जयपुर में वक्त कैसे बीत जाता है पता नहीं चलता. जयपुर अपनी समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है. जयपुर का हवा महल टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है. इसके अलावा आप उदयपुर की यात्रा भी कर सकते हैं, जहां की झील दुनिया भर में मशहूर है.
03:58 PM IST