Rajasthan Election Exit Polls Results 2023: राजस्थान में सरकार बनाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, अन्य के हाथ में होगी सत्ता की चाबी?
Rajasthan Elections Exit Polls 2023: राजस्थान की 199 सीटों के लिए वोटर्स का मत ईवीएम में कैद हो चुका है. तीन दिसंबर 2023 में पांच राज्यों की जनता का फैसला सुनाया जाएगा. जानिए एग्जिट पोल में किसकी बन रही है सरकार.
Rajasthan Elections Exit Polls 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटर्स का मत ईवीएम में कैद हो चुका है. राजस्थान में कांग्रेस वापसी करके जहां पांच साल में सरकार बदलने वाले रिवाज को तोड़ना चाहती है तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से हटाकर खुद उसपर काबिज होना चाहती है. 25 नवंबर को ही 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए मतदान हुए थे. वहीं, तीन दिसंबर 2023 को जनता का फैसला सुनाया जाएगा. इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित परिणामों को टटोला जा सकता है. गौरतलब है कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक गुरगुमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण मतदान नहीं हुआ. जानिए एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में किसकी बन रही है सरकार.
Rajasthan Elections Exit Polls 2023: My Axis पोल में गहलोत सरकार की वापसी मुमकिन
My Axis के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांटे की टक्कर है. रिवाज को तोड़ते हुए सीएम अशोक गहलोत की वापसी मुमकिन हो सकती है. कुल 199 सीटों में से बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 86 सीटें से 106 सीटें मिल सकती है. अन्य को 09 से 18 सीटें मिल सकती है. बीजेपी का 41 फीसदी वोट शेयर हो सकता है. वहीं, कांग्रेस को 42 फीसदी वोट शेयर हो सकता है.
Rajasthan Elections Exit Polls 2023: CNX, टुडेज चाणक्य पोल में रिवाज बदल सकती है कांग्रेस
टुडेज चाणक्य के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट हो सकती है. हालांकि, बीजेपी भी कांटे की टक्कर दे रही है. 199 सीटों में से कांग्रेस को 101 सीटें (+-12), बीजेपी को 89 सीटें (+-12), अन्य को 9 (+-7) सीटें मिल सकती है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस राजस्थान में सरकार रिपीट कर सकती है. CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 94 से 104 सीटें मिल सकती है. वहीं, बीजेपी को 80 से 90 सीटों का अनुमान है. अन्य को 14 से 18 सीटों का अनुमान है.
Rajasthan Elections Exit Polls 2023: PolStrat में बीजेपी को बढ़त, जन की बात में बीजेपी बना सकती है सरकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PolStrat के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सराकार बनाने के लिए कांटे की टक्कर है. हालांकि, बीजेपी को बढ़त है. राजस्थान में बीजेपी को 100 से 110 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिल सकती है. अन्य को पांच से 15 सीटें मिल सकती है. वहीं, जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. बीजेपी को 100-122 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिल सकती है. अन्य को 62 से 85 सीटें मिल सकती है.
Rajasthan Elections Exit Polls 2023: C Voter, Matrize के एग्जिट पोल में बीजेपी आगे, बना सकती है सरकार
C Voters के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी सरकार बना सकती है. राज्य की 199 सीटों में बीजेपी को 94 से 114 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 71 से 91 सीटें और अन्य को 9 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है. Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 115 से 130 सीटों का अनुमान है. कांग्रेस को 65 से 75 सीटें मिल सकती है. अन्य के खाते में 12 से 19 सीटों का अनुमान है.
08:25 PM IST