Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को करेंगे 'मन की बात', आप भी भेज सकते हैं अपने विचार और सुझाव
Mann ki Baat 92nd Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 अगस्त को देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात का ये 92वां ऐपिसोड होगा. बताते चलें कि पीएम मोदी ने आखिरी बार 31 जुलाई, 2022 को मन की बात की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को करेंगे 'मन की बात' (Reuters)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को करेंगे 'मन की बात' (Reuters)
Mann ki Baat 92nd Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 अगस्त को देश के साथ 'मन की बात' करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात का ये 92वां ऐपिसोड होगा. बताते चलें कि पीएम मोदी ने आखिरी बार 31 जुलाई, 2022 को मन की बात की थी. जिसमें उन्होंने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) फहराने की अपील की थी. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक महीने के आखिरी सोमवार को देश के साथ कई बड़े और अहम मुद्दों पर मन की बात करते हैं.
कहां सुन सकते हैं पीएम मोदी के मन की बात
देशवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को रेडियो, मोबाइल फोन और टेलीविजन पर सुना जा सकता है. पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो के नेटवर्क पर सुना जा सकता है. इसके अलावा दूरदर्शन पर भी आप मन की बात का ऐपिसोड सुन सकते हैं. इसके साथ ही आप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स जैसे- ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर AIR, DD News, PMO, PIB के पेज पर भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मन की बात सुन सकते हैं.
कई भाषाओं में पढ़े जा सकते हैं मन की बात के सभी ऐपिसोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहले की गई मन की बात के सभी ऐपिसोड सुनने और पढ़ने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. बताते चलें कि यहां आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी मन की बात पढ़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री @narendramodi इस महीने की 28 तारीख़ को देशवासियो के संग "मन की बात" साझा करेंगे।#MannKiBaat pic.twitter.com/ZfZE2N49OV
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) August 14, 2022
पीएम मोदी के साथ साझा कर सकते हैं अपने विचार और सुझाव
TRENDING NOW
रविवार, 28 अगस्त को होने वाले मन की बात के लिए आप भी अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं. मन की बात के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800117800 पर कॉल कर सकते हैं. फोन लाइन 25 अगस्त तक खुली रहेंगी. इसके अलावा आप MyGov फोरम और NaMo ऐप पर भी अपने विचार और सुझाव लिख सकते हैं.
04:18 PM IST