Neeraj Chopra की जीत पर खुशी से झूम उठा देश, PM मोदी ने बधाई देते हुए कही दिल छूने वाली बात
World Athletics Championships: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अमेरिका के यूजीन में जैवलिन थ्रो के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई. (फोटो सोर्स- एएनआई)
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई. (फोटो सोर्स- एएनआई)
World Athletics Championships: भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाला यह खिलाड़ी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है.
सोशल मीडिया के जरिए हर तरफ से इस खास उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को बधाइयां दी जा रही है. ओलंपिक के बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में भी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. इस चैंपियनशिप के इतिहास में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. फाइनल में उन्होंने 88.13 मीटर थ्रो कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश से नीरज चोपड़ा को इस खास उपलब्धि के लिए बधाइयां मिली है. इससे पहले भारत के लिये विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है. आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना.
A great accomplishment by one of our most distinguished athletes!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2022
Congratulations to @Neeraj_chopra1 on winning a historic Silver medal at the #WorldChampionships. This is a special moment for Indian sports. Best wishes to Neeraj for his upcoming endeavours. https://t.co/odm49Nw6Bx
टोक्यो ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल
चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. अभिनव बिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को लेकर लिखा कि विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर पर नीरज चोपड़ा को बधाई. तुमने हमें गौरवान्वित किया है. शानदार प्रदर्शन और आगे के लिए शुभकामना.
01:08 PM IST