MPBSE Result: खत्म होगा MP बोर्ड के छात्रों का इंतजार, इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे
MPBSE Class 10th and 12th Exam Results: मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड ने नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है. जानिए कब जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम के नतीजे.
MPBSE Class 10th and 12th Board Exam Result Date and Timings: सीबीएसई, ICSE के अलावा कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. अब मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं छात्रों का इंतजार भी खत्म होने वाला है. एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 25 मई 2023 को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल मुख्यालय से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार बोर्ड के रिजल्ट जारी करेंगे. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जारी होंगे.
वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (How to check MPBSE Class 10th and 12th Result mpbse.nic.in)
मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक हुई थी. इसके लिए कुल 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. बोर्ड की परीक्षाएं कुल तीन हजार 852 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. इसमें तीन हजार 99 सरकारी और 752 निजी स्कूल थे. एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर आप MP Board 10th या फिर 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- आपके सामने पेज खुलेगा. इसमें अपनी पर्सनल डिटेल्स भरें.
- आपका MP Board 10th या फिर 12th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य के लिए इसे सेव कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
ऐप के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट (How to Check MPBSE Class 10th and 12th Result through Mobile App)
मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE मोबाइल एप्लीकेशन या MP Mobile App डाउनलोड कर लें. मोबाइल एप्लिकेशन में Know Your Result के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें. आप परिणाम आपके सामने आ जाएगा. भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रख लें.
ऐसे रहा है बीते पांच साल का रिजल्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं क्लास के पिछले पांच साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2022 में 59.54 फीसदी छात्र पास हुए थे. साल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के कारण परीक्षा रद्द हो गई थी. साल 2020 में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए थे. साल 2019 में 61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. साल 2018 में 66.54 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी. 12वीं की बात करें तो साल 2022 में पासिंग पर्सेंटेज 72.72 फीसदी था.
09:08 PM IST