MP Board Class 5th, 8th Result 2022: एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट किया जारी, इस तरह करें चेक
MP Board Class 5th, 8th Result 2022: बोर्ड के अधिकारियों ( MPBSE) ने रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की ओर से इन दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया है. छात्र राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल के सार्वजनिक लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट (MP Board Class 5th, 8th Result) आसानी से देख सकते हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
MP Board Class 5th, 8th Result 2022: एपमी बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट आज दोपहर यानी 13 मई को तीन बजे जारी किया गया है. बोर्ड के अधिकारियों ( MPBSE) ने रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा की ओर से इन दोनों ही कक्षाओं (MP Board Class 5th, 8th Result) का रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा में बैठने वाले छात्र राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल के सार्वजनिक लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्र यहां से भी अपने मार्क्स को आसानी से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक साइट rskmp.in पर चेक किया जा सकता है. बस इस दौरान छात्रों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस साल इतने बच्चों ने लिया था एग्जाम में हिस्सा
बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो इस साल कक्षा 5वीं की परीक्षा में करीब 8.26 लाख और कक्षा 8 की परीक्षा में करीब 7.56 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था. ये सभी बच्चे रिजल्ट का बेसब्री के साथ इंजार कर रहे थे. ग्रामीण बच्चों ने शहरी बच्चों की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है. शहर के मुकाबले इन दोनों ही कक्षाओं के ग्रामीण बच्चे अधिक पास हुए हैं.
इस तरह चेक कर सकते हैं रिजल्ट
अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट rskmp.in या mponline.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर MPBSE 5th and 8th results 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां मांगी गई डिटेल के साथ लॉग इन करते ही एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा, वहां MPBSE 5th and 8th results 2022 पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां से रिजल्ट चेक और डाउनलोड करना होगा.
04:42 PM IST