नए साल का तोहफा: रसोई गैस हुई सस्ती, LPG सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती
LPG के ग्राहकों के लिए 2018 का अंतिम दिन खुशखबरी लेकर आया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 दिसंबर 2018 को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की है.
LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को नए साल का तोहफा, इतनी घट गई कीमतें (फोटो: DNA)
LPG सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को नए साल का तोहफा, इतनी घट गई कीमतें (फोटो: DNA)
LPG के ग्राहकों के लिए 2018 का अंतिम दिन खुशखबरी लेकर आया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 31 दिसंबर 2018 को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की है. दूसरी तरफ, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 5.91 रुपये की कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्प ने यह जानकारी दी है. घटी हुई नई दरें 1 जनवरी 2019 से लागू हो रही हैं.
कटौती के बाद मेट्रो शहरों में सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर की यह होगी कीमत
31 दिसंबर 2018 को की गई कटौती के बाद दिल्ली में सब्सिडाइज्ड LPG सिलेंडर (14.2 किग्रा) 550.90 रुपये का मिलेगा. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 504.12 रुपये, मुंबई में 498.57 रुपये और चेन्नई में 488.85 रुपये होगी.
बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की मेट्रो शहरों में यह होगी कीमत
IOCL की वेबसाइट के अनुसार बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर (14.2 किग्रा) दिल्ली में 809.50 रुपये का मिलेगा. कोलकाता में इसकी कीमत 837 रुपये, मुंबई में 780.50 रुपये और चेन्नई में 826.50 रुपये होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले 1 दिसंबर को की गई थी LPG की कीमतों में कटौती
1 दिसंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम LPG सिलेंडर की कीमतों में 133 रुपए की कटौती की गई थी. वहीं, सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर के दाम 6.25 रुपए घटाए गए थे. कच्चे तेल के दामों में कमी और रुपये में मजबूती के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों ने कटौती का फैसला लिया है.
07:51 PM IST