खाना बनाना हुआ महंगा, गैस सिलेंडर के रेट्स में हुआ 19 रुपए का इजाफा
नए साल में गैस सिलेंडर के दाम में भी (Cylinder Price) इजाफा हो गया है. अब से किचिन में खाना बनाना और महंगा हो जाएगा. गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 19 रुपए का इजाफा कर दिया है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलिंडर (Gas cylinder) का रेट 714 रुपए हो गया है. (Image Source: reuters)
देश की राजधानी नई दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलिंडर (Gas cylinder) का रेट 714 रुपए हो गया है. (Image Source: reuters)
नए साल में गैस सिलेंडर के दाम में भी (Cylinder Price) इजाफा हो गया है. अब से किचिन में खाना बनाना और महंगा हो जाएगा. गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 19 रुपए का इजाफा कर दिया है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलिंडर (Gas cylinder) का रेट 714 रुपए हो गया है. बढ़े हुए दाम बुधवार यानी आज से लागू हो गए हैं.
बढ़ गए रेट्स
आईओसीएल (IOCL) की बेवसाइट के मुताबिक, दिल्ली में आज से 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए दिल्लीवासियों को 714 रुपए चुकाने होंगे, मुंबई में इस सिलेंडर का रेट बढ़कर 684.50 रुपए हो गया है. वहीं, चेन्नईवासियों को 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 734.00 रुपए देने होंगे. इसके अलावा कोलकाता में इसका दाम 747 रुपए है.
19 किलो वाले सिलेंडर के रेट्स भी बढ़े
19 किलो सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपए हो गई है. कोलकाता में 1308 रुपए, मुंबई में 1190 रुपए और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपए हो गया है.
TRENDING NOW
दिसंबर में इतने थे रेट्स
पिछले महीने दिसंबर में देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 695.00 रुपए थे. कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपए था. वहीं, मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपए था.
पिछले साल सरकार ने दी थी राहत
पिछले साल मोदी सरकार ने नए साल पर एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट्स में कटौती कर देशवासियों को राहत दी थी. उस समय गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चेक करें अधिकारिक वेबसाइट
इसके इलावा अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट (https://www.iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) भी चेक कर सकते हैं. यहां आपको सभी शहरों के गैस सिलेंडर की कीमतें मिल जाएगी.
01:11 PM IST