Independence Day 2022: घर बैठे कैसे मंगवाएं 25 रुपये वाला तिरंगा, यहां जानिए ऑनलाइन ऑर्डर का पूरा प्रोसेस
Independence Day 2022: अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेकर देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने चाहते हैं तो अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगा खरीद सकते हैं. और अगर आप किसी भी वजह से डाकघर जाकर तिरंगा नहीं खरीद सकते हैं तो आप भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी तिरंगे की बुकिंग करवा सकते हैं.
Independence Day 2022: घर बैठे कैसे मंगवाएं 25 रुपये वाला तिरंगा (India Post)
Independence Day 2022: घर बैठे कैसे मंगवाएं 25 रुपये वाला तिरंगा (India Post)
Independence Day 2022 Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए भारतीय डाक सभी संभव कोशिशें कर रहा है. भारतीय डाक अपने सभी डाकघरों में न सिर्फ तिरंगों की बिक्री कर रहा है बल्कि देश के कोने-कोने में तिरंगों की फ्री होम डिलीवरी भी कर रहा है. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका घर पहाड़ों में है या रेगिस्तान में, बस इतना समझ लीजिए कि डाकघर के कर्मचारी कैसी भी परिस्थितियों में टाइम पर आपके घर पर तिरंगा पहुंचा देंगे. अगर आप भी हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेकर देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने चाहते हैं तो अपने नजदीकी डाकघर से तिरंगा खरीद सकते हैं. और अगर आप किसी भी वजह से डाकघर जाकर तिरंगा नहीं खरीद सकते हैं तो आप भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी तिरंगे की बुकिंग करवा सकते हैं.
तिरंगा ऑर्डर करने का पूरा प्रोसेस
- हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए अगर आप भी अपने घर पर तिरंगा मंगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epostoffice.gov.in/ProductDetails/ProductDetails?Prodid=ca6wTEVyMuWlqlgDBTtyTw== पर जाएं.
- वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जिस पर तिरंगे का ऑर्डर लिया जा रहा है. अब आपको जितने भी तिरंगे के लिए ऑर्डर करना है, यहां वह संख्या डाल दें.
- भारतीय डाक की वेबसाइट पर तिरंगा ऑर्डर करने के लिए आप अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. अगर आप रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहते हैं तो सीधे लॉग-इन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डाल दें.
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. अब फोन पर आए ओटीपी को डालकर आसानी से लॉग-इन कर लें.
- लॉग-इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां आपको अपना नाम, पता और ईमेल एड्रेस डालना होगा.
- इतना करने के बाद आपको 25 रुपये प्रति तिरंगे के हिसाब से पेमेंट करनी होगी. पेमेंट पूरी होने के बाद आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक प्लेस हो जाएगा और 15 अगस्त से पहले आपके घर तिरंगा पहुंच जाएगा.
तिरंगे की बिक्री के लिए 15 अगस्त तक रोजाना खुलेंगे डाकघर
बताते चलें कि भारतीय डाक 12 अगस्त तक ही तिरंगे की डिलीवरी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर स्वीकार करेगा. हर घर तिरंगा अभियान को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक ने तिरंगों की बिक्री और डिलीवरी के लिए 15 अगस्त तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं. यानी तिरंगे की बिक्री के लिए 15 अगस्त तक डाकघर रोजाना खुलेंगे और तिरंगों की डिलीवरी भी 15 अगस्त तक रोजाना जारी रहेगी. 10 अगस्त को भारतीय डाक के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक 75 लाख से भी ज्यादा लोग डाकघरों से तिरंगा खरीद चुके हैं. भारतीय डाक द्वारा दिए जा रहे तिरंगों का साइज 20x30 इंच है.
06:01 PM IST