Women's World Cup 2022: पहले मैच में पाकिस्तान से टकराएगी भारतीय टीम, जानें पूरा शेड्यूल
ICC Women World Cup 2022 Full Schedule: न्यूजीलैंड में होने वाले इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान से होना है.
महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे करीब 10 करोड़ रुपये. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे करीब 10 करोड़ रुपये. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
ICC Women World Cup 2022 Full Schedule: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup 2022) की शुरुआत 4 मार्च से होने जा रही है. वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) से पहले अभ्यास मुकाबलों को जीतकर भारतीय टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. मिताली राज की कप्तानी में भारत की कोशिश इस साल चैंपियन बनने की होगी.
न्यूजीलैंड में होने वाले इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला ही पाकिस्तान से होना है. इस हाईवोल्टेज वाले मैच को भारत को हर हाल में जीतना चाहेगी. न्यूजीलैंड में मैच होने के कारण भारतीय समयनुसार यह सभी मुकाबले सुबह 6.30 बजे शुरू हो जाएंगे. भारत के ग्रुप स्टेज का अंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. भारत के सारे मैच डे-नाइट होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे करीब 10 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड में होने वाले आगामी आईसीसी महिला विश्व कप के विजेता को 13 लाख 20 हजार डॉलर की इनामी राशि (जो कि भारतीय रुपयों में 9 करोड़ 99 लाख है) मिलेगी जो इंग्लैंड में 2017 में हुए विश्व कप की विजेता को मिली राशि से दोगुनी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में 75 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आठ टीम के बीच 35 लाख डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी जो पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 15 लाख डॉलर अधिक है.
जानिए कब-कब होंगे भारत के मुकाबले
भारतीय टीम 6 मार्च को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ माउंट मांगानुई में खेलेगी. 10 मार्चको भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला हैमिल्टन में होना है. 12 मार्च को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन में खेला जाएगा. 16 मार्च ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च बांग्लादेश और 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में भारत अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, मेघा सिंह, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्रकार, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव.
02:12 PM IST