कितनी महंगी साबित हुई प्रियंका चोपड़ा की शादी, जानिए खर्च का पूरा ब्यौरा?
भारत में धूम-धड़ाके के साथ शादी अंदाज में शादी कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और निक जोंस की शादी को देखने वाले खर्च को देखकर हैरत में पड़ गए.
प्रियंका चोपड़ा की शादी पर शादी खर्च के चलते चर्चा में रही.
प्रियंका चोपड़ा की शादी पर शादी खर्च के चलते चर्चा में रही.
भारत में धूम-धड़ाके के साथ शादी अंदाज में शादी कोई नई बात नहीं है, लेकिन प्रियंका चोपड़ा और निक जोंस की शादी को देखने वाले खर्च को देखकर हैरत में पड़ गए. सभी के मन में यही सवाल है कि इस शाही शादी में कितना खर्च हुआ होगा. एक अमेरिकी वेबसाइट ने विश्लेषण कर कहा है कि इस शादी में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं और हां इसमें प्रियंका चोपड़ा द्वारा पहले गए 75 फीट लंबे गाउन सहित कपड़ों पर खर्च शामिल नहीं है.
प्रियंका और निक की इंगेनमेंट करीब चार महीने पहले हुई थी और इस वीकेंड में वो विवाह के बंधन में बंध गए. शनिवार को उनकी ईसाई रीति-रिवाज से शादी हुई और इसके अगले दिन दोनों ने हिंदू विवाद पद्धति से साथ जीने मरने की कसम खाई. शादी के दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई.
खर्च का ब्यौरा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रियंका और निक की कुल संपत्ति करीब 375 करोड़ डॉलर है, ऐसे में उनके लिए चार करोड़ रुपये खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं. इस शादी के लिए वीकएंड में फाइव स्टार होटल ताज उम्मेद भवन को बुक किया गया था. इसकी अनुमानित लागत 3.3 करोड़ रुपये है. इस होटल तक गेस्ट को हैलीकॉप्टर से लाया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हिंदू पद्धति से हुई शादी में करीब 30 लाख रुपये खर्च हुए जबकि खाने-पीने पर 43 लाख रुपये का खर्च आया. शादी के खर्च में मेंहदी की रस्म और संगीत सेरेमनी पर आया खर्च शामिल है. इन सभी खर्च को जोड़ने पर ये आंकड़ा 4.13 करोड़ रुपये होता है. इसमें ड्रेस पर आया खर्च शामिल नहीं है. गौर तलब है कि इस शादी में प्रियंका द्वारा पहने गए 75 फीट के वेडिंग गाउन की खूब चर्चा रही.
07:12 PM IST