Priyanka Chopra ने इस Startup से छोड़ी पार्टनरशिप, बस 2 साल पहले ही की थी शुरुआत, क्यों किया ऐसा?
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रेस्टोरेंट Sona में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. Sona की शुरुआत प्रियंका ने अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ मिलकर 2021 में न्यूयॉर्क में की थी. अब करीब 2 साल बाद उन्होंने इस बिजनेस को खुद को अलग कर लिया है.
बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने रेस्टोरेंट Sona में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. Sona की शुरुआत प्रियंका ने अपने दोस्त मनीष गोयल के साथ मिलकर 2021 में न्यूयॉर्क में की थी. अब करीब 2 साल बाद उन्होंने इस बिजनेस को खुद को अलग कर लिया है. प्रियंका के अलग होने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि अब यह रेस्टोरेंट बंद होना जा रहा है. रेस्टोरेंट (Restaurant) के मैनेजमेंट ने कहा है कि इसका बिजनेस पहले की तरह की चलता रहेगा. हालांकि, इस बीच हर किसी के मन में एक बड़ा सवाल ये घूम रहा है कि आखिर प्रियंका चोपड़ा ने इस रेस्टोरेंट में अपनी हिस्सेदारी क्यों बेची?
रेस्टोरेंट Sona से प्रियंका चोपड़ा के अलग होने की खबर People Magazine ने रिपोर्ट की है. उसे प्रियंका चोपड़ा के प्रवक्ता ने बताया कि प्रियंका चोपड़ा ने Sona में अपनी पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक ये नहीं बताया है कि किस वजह से प्रियंका चोपड़ा ने पार्टनरशिप छोड़ी है.
प्रियंका चोपड़ा के दोस्त और पूर्व बिजनेस पार्टनर मनीष के. गोयल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी कंपनी प्रियंका चोपड़ा की पार्टनरशिप और उनके सपोर्ट के लिए उनके आभारी हैं. उन्होंने कहा कि अब भले ही वह पार्टनर नहीं रहीं, लेकिन वह हमेशा Sona Family का हिस्सा रहेंगी. मनीष गोयल ने कहा कि Sona के कोने-कोने में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी छाप छोड़ी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रियंका चोपड़ा ने कई स्टार्टअप्स में पैसे लगाए हैं. लग्जरी ब्रांड Sona Home में अभी भी प्रियंका चोपड़ा की हिस्सेदारी रहेगी. यह ब्रांड भारतीय होम डेकोर के सामन बेचता है. उनका अपना एक और ब्रांड है Anomaly नाम का, जो हेयर केयर ब्रांड है. यह ब्रांड नेचुरल प्रोडक्ट बेचता है.
Purple Pebble Pictures नाम का उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे उन्होंने 2015 में शुरू किया था. इसे प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां डॉ. मधु चोपड़ा के साथ मिलकर शुरू किया था. प्रियंका ने अपने पति निक जोन्स के साथ मिलकर लग्जरी ब्रांड Perfect Moment में जुलाई 2022 में पैसे लगाए थे. इनके अलावा भी प्रियंका ने कई स्टार्टअप में निवेश किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के रेंटल मार्केटप्लेस Apartment List में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. यह एक वर्चुअल अवतार एंटरप्राइज है, जिसमें फरवरी 2021 में प्रियंका चोपड़ा ने निवेश किया था. प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स ने जुलाई 2022 में लग्जरी स्पोर्ट्स वियर ब्रांड BVLGARI में पैसे लगाए थे. उन्होंने एडटेक स्टार्टअप Holberton School में करीब 8.2 मिलियन डॉलर लगाए हैं, जो स्टूडेंट्स को कोडिंग सिखाता है. फरवरी 2022 में प्रियंका चोपड़ा ने हेल्दी सोडा बनाने वाले स्टार्टअप Olipop में भी पैसे लगाए थे.
11:56 AM IST