HOLI सेल! इंडिगो ने सस्ते टिकट का ऑफर निकाला, 899 रुपए में करें यात्रा
एयरलाइन ने होली के उपलक्ष्य में यह सेल शुरू की हे. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए टिकट की न्यूनतम दर क्रमश: 899 रुपए और 3399 रुपए है.
यात्री 19 मार्च से 28 सितंबर के बीच यात्रा कर पाएंगे. (फोटो : Indigo)
यात्री 19 मार्च से 28 सितंबर के बीच यात्रा कर पाएंगे. (फोटो : Indigo)
सस्ती उड़ान सेवा Indigo ने 899 रुपए के सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है. एयरलाइन ने होली के उपलक्ष्य में यह सेल शुरू की है. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए टिकट की न्यूनतम दर क्रमश: 899 रुपए और 3399 रुपए है. एयरलाइन ने बयान में कहा कि इस ऑफर में यात्री 19 मार्च से 28 सितंबर के बीच यात्रा कर पाएंगे. बुकिंग 7 मार्च तक कराई जा सकती है.
10 लाख सीट पर है ऑफर
इंडिगो का यह ऑफर 10 लाख सीट पर है. कंपनी पहले भी टिकट सेल निकाल चुकी है. इसमें दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-अहमदाबाद, दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई, बेंगलुरु-अहमदाबाद, बेंगलुरु-दिल्ली के लिए किराया क्रमश: 1899 रुपए, 2199 रुपए, 2899 रुपए, 2399 रुपए और 1799 रुपए किराया लगेगा.
TRENDING NOW
अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर ये है किराया
दिल्ली से काठमांडू के लिए टिकट 3799 रुपए का है. दिल्ली-दुबई और दिल्ली-कुआलालंपुर के लिए किराया 6499 रुपए और 7199 रुपए होगा. जबकि बेंगलुरु से बैंकॉक, बेंगलुरु से दुबई, बेंगलुरु से कुआलालंपुर के लिए किराया 5299 रुपए, 6099 रुपए और 5399 रुपए होगा.
01:31 PM IST