Hartalika Teej 2022: पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करती हैं व्रत, यहां जानें पूजा के नियम और इस त्योहार का महत्व
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज व्रत को सुहागिनों के अलावा कुंवारी कन्याएं रखती हैं. मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है.
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का त्यौहार विवाहित महिलाएं और कुंवारी लड़कियां दोनों रखती हैं.ऐसी मान्यता है कि महिलाओं के व्रत रखने से उनके पति की लंबी उम्र होती है. व्रत के दौरान महिलाएं पानी तक नहीं पीती. हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल हरतालिका तीज का व्रत 31 अगस्त को रखा जा रहा है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से बहुत लाभ मिलता है.
हरितालिका तीज के उपाय
हरितालिका तीज के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करें. इस दौरान शिवजी को बेल पत्र, धतूरा, आक के फूल और सफेद वस्त्र चढ़ाएं. वहीं देवी पार्वती को लाल वस्त्र और श्रृंगार सामग्री चढ़ाएं. इस दिन महिलाएं किसी सुहागन को श्रृंगार की चीजें जरूर भेंट करती हैं.
हरतालिका तीज व्रत का महत्व
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हरतालिका तीज सुबह से बिना कुछ खाए व पिए दिनभर निर्जला व्रत रखा जाता है. इस पर्व को लेकर मान्यता है कि भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए मां पार्वती ने कठोर तपस्या की थी. तभी से हर वर्ष यह हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सौभाग्य के लिए रखती हैं. इस पर्व के दौरान सुहागन महिलाएं सुहाग की सभी चीजों को मां पार्वती को अर्पित करती हैं.इसमें मां पार्वती को सुहाग की सभी चीजें जैसे बिंदी, सिंदूर,बिछिया, चूड़ी, कंघी, कुमकुम, ओढ़नी,महावर और मेहंदी अर्पित करती हैं.
हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 32 मिनट तक रहेगी.
08:37 AM IST