Happy Hariyali Teej 2023: आज हरियाली तीज के मौके पर अपनी सखियों को ये मैसेज भेजकर दें बधाई
Hariyali Teej 2023 Quotes and Messages: आज 19 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप भी अपनी सखियों को ये मैसेज भेज सकती हैं.
Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज महिलाओं और लड़कियों का पर्व है. हर साल सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये पर्व मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और माता पार्वती और महादेव का पूजन करती हैं. कई दिन पहले से ही इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. त्योहार के दिन सुबह से ही सोशल मीडिया पर बधाई संदेश का सिलसिला शुरू हो जाता है. आज 19 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप भी अपनी सखियों को ये मैसेज भेज सकती हैं.
झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,
बस झूलने के बहाने से…
हरियाली तीज की बधाई !
हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलें आओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है.
हैप्पी हरियाली तीज 2023 !
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं !
मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं !
हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलों में सबके प्यार है.
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई !
मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाये तीज के हरियाले गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज.
हरियाली तीज की शुभकामनाएं !
मेहंदी से सजे हुए हाथ,
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास.
इन सब के बीच हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं !
विष्णु जी की कृपा होगी,
और मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात.
हैप्पी हरियाली तीज 2023 !
06:45 AM IST