Gujarat Election 2022: ये हैं गुजरात चुनाव के पहले चरण की 'Hot Seats' जिनकी सबसे ज्यादा है चर्चा
Gujarat Election 2022 Updates: 2017 के चुनाव में इन 89 सीटों में से 48 पर बीजेपी 40 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और एक सीट पर निर्दलीय विधायक बना था. 19 जिलों की इन 89 सीटों पर 2.39 करोड़ से ज्यादा लोग वोट डालेंगे.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. पिछली बार 2017 के चुनाव में इन 89 सीटों में से 48 पर बीजेपी 40 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और एक सीट पर निर्दलीय विधायक बना था. 19 जिलों की इन 89 सीटों पर 2.39 करोड़ से ज्यादा लोग वोट डालेंगे. वैसे तो एक राजनेता के लिए हर सीट जरूरी होती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे पहले चरण की 89 सीटों में से उन 10 सीटों की, जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा होती है. इन्हें हॉट सीट माना जाता है. माना जाता है कि इन्हीं सीटों से सत्ता का रुख स्पष्ट होता है.
1. भावनगर पश्चिम
भावनगर पश्चिम सीट पर इस बार लड़ाई त्रिकोणीय है. इस सीट पर बीजेपी ने गुजरात सरकार के मौजूदा शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी को मैदान में उतारा है. 2012 और फिर 2017 में भी जीतू इस सीट पर विजयी रहे थे. कांग्रेस से किशोर सिंह गोहिल को मैदान में उतारा गया है और आम आदमी पार्टी से राजू सोलंकी को टिकट दिया गया है.
2. मोरबी
मोरबी पुल हादसे के बाद ये सीट और ज्यादा चर्चा में आ गई है.इस सीट पर लोगों की निगाहें टिकी हैं. पिछली बार इस सीट पर ब्रजेश मेरजा ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में भाजपा में चले गए थे. लेकिन इस बार भाजपा ने ब्रजेश मेरजा के टिकट को काटकर पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया को चुनाव में उतारा है. कांतिलाल अमृतिया मोरबी पुल हादसे में घायलों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे. इसके बाद उनके नाम की खूब चर्चा इलाके में रही. वहीं कांग्रेस ने यहां से जयंतिलाल जेराजभाई पटेल और आप ने पंकज कांतीलाल राणसरिया को मैदान में उतारा है.
3. कतारगाम
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कतारगाम सीट पर पाटीदार वोटरों की अच्छी संख्या है. यहां से भाजपा के वीनू मोरडिया और कांग्रेस के कल्पेश वारिया चुनाव लड़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है. पुलिस कांस्टेबल और फिल क्लर्क की नौकरी कर चुके गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं और पाटीदार समुदाय से आते हैं.
4. वराछा रोड
वराछा रोड भी पाटीदारों का गढ़ कहा जाता है. यहां आम आदमी पार्टी ने पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे अल्पेश कथीरिया को मजबूत दावेदार माना जा रहा है. उनका मुकाबला पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक किशोर कनाणी से है. किशोर कनाणी भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से प्रफुल्लभाई छगनभाई तोगड़िया पर दांव लगाया है.
5. खंभालिया
खंभालिया सीट पर कई दशकों से अहीर समाज को ही जीत मिली है. यहां भाजपा ने मूलुभाई बेरा और कांग्रेस ने विक्रम अर्जनभाई माडम को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से इसुदान गढ़वी को प्रत्याशी बनाया गया है. वे गुजरात में आप की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं.
6. कुटियाना
पोरबंदर की कुटियाना सीट पर भाजपा ने ढेलीबेन आढेदरा को मैदान में उतारा है. यहां पर कांधल जाडेजा एक बार फिर से मैदान में हैं. गुजरात की लेडी डॉन कही जाने वाली संतोकबेन जाडेजा के बेटे कांधल का यहां अच्छा खासा प्रभाव है. इससे पहले 2012 और 2017 में भी वे यहां से जीत दर्ज करवा चुके हैं. पिछली बार कांधल ने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जबकि इस बार वह सपा की साइकिल पर सवार हो चुके हैं.
7. पोरबंदर
पोरबंदर सीट पर पिछली बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. यहां भाजपा के बाबूभाई बोखरिया ने इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया को हराया था. एक बार फिर से इस सीट पर इन दोनों नेताओं के बीच चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी.
8. गोंडल
राजकोट जिले की गोंडल सीट पर क्षत्रिय लोगों का दबदबा रहा है. भाजपा ने इस सीट से एक बार फिर पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा की पत्नी और मौजूदा विधायक गीताबा जडेजा को उतारा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से यतीश गोविंदलाल देसाई और आम आदमी पार्टी की तरफ से निमिशाबेन खूंट चुनाव लड़ रहे हैं.
9. राजकोट पूर्व
राजकोट जिले की पूर्व सीट पिछली बार भाजपा के खाते में गई थी. यहां से अरविंद रैयाणी जीते थे. लेकिन इस बार भाजपा ने इस सीट पर उदय कनगड़ को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने इंद्रनील राजगुरू को टिकट दिया है. साल 2012 के चुनावों में इंद्रनील ने ये सीट जीती थी. इंद्रनील इसी साल कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में गए थे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उन्होंने वापसी कर ली. वहीं आप ने राहुल भुवा को उतारा है.
10. जामनगर उत्तर
जामनगर उत्तर की सीट पर भाजपा ने स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को प्रत्याशी बनाया है. रिवाबा 2019 के लोकसभा चुनावों के समय भाजपा में शामिल हुईं थीं. वहीं कांग्रेस ने यहां से बिपेन्द्र सिंह जडेजा और आप ने करसनभाई करमुर को टिकट दिया है.
09:29 AM IST