खुशखबरी! दिल्ली में टाटा पावर के ग्राहकों मिलेगा सही बिजली बिल, कंपनी ने उठाया ये कदम
Electricity Bill: Tata Power ने कहा कि इससे एक तरफ जहां ग्राहकों को सही बिजली बिल मिलेगा वहीं कंपनी का नॉन-टेक्निकल घाटा कम होगा.
सटीक मीटर रीडिंग के लिए Anyline के साथ की साझेदारी. (Reuters)
सटीक मीटर रीडिंग के लिए Anyline के साथ की साझेदारी. (Reuters)
Electricity Bill: टाटा पावर के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (Tata Power-DDL) ने दिल्ली के अपने ग्राहकों को एकदम सटीक बिजली बिल (Electricity Bill) उपलब्ध कराने के लिये कदम उठाया है. इसके तहत कंपनी मीटर रीडिंग के लिये ‘ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन’ (OCR) का उपयोग करेगी.
सटीक मीटर रीडिंग के लिए Anyline के साथ की साझेदारी
कंपनी ने कहा कि इससे एक तरफ जहां ग्राहकों को सही बिजली बिल मिलेगा वहीं कंपनी का नॉन-टेक्निक घाटा कम होगा. कंपनी अपने कार्य क्षेत्र उत्तरी और पश्चिमी दिल्ली में ग्राहकों के लिये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ‘ओसीआर’ टेक्नोलॉजी के उपयोग के लिये एनीलाइन (Anyline) के साथ भागीदारी की है.
मोबाइल कैमरों से बिजली मीटर को स्कैन करेंगे कर्मचारी
टाटा पावर डीडीएल (Tata Power-DDL) के मुताबिक, इस भागीदारी के तहत तकनीक की पूरी जांच-परख के बाद उसे उत्तरी दिल्ली में संबंधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया है. इस नए ‘स्कैनिंग’ समाधान को मीटर रीडिंग के लिये कर्मचारियों के मोबाइल डिवाइस से जोड़ा गया है. इससे ये कर्मचारी जब अपने मोबाइल कैमरों से बिजली मीटर को स्कैन करेंगे तो तत्काल मीटर रीडिंग का ब्योरा प्राप्त कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मीटर रीडिंग डेटा का Tata Power-DDL वेरिफाई करेगी ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके कि आंकड़ा और कैमरों में ली गयी मीटर की तस्वीर वास्तविक होने के साथ-साथ सटीक भी हैं.
बिजली बिल को बनाएगा सटीक
कंपनी ने कहा कि यह कदम मीटर रीडिंग की प्रक्रिया में होने वाली मानवीय गड़बड़ियों को दूर कर बिजली बिल को सटीक बनाएगा और इसे वितरण कंपनी के गैर-तकनीकी घाटे भी कम होंगे. टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गणेश श्रीनिवासन ने कहा, हम नवीनतम प्रौद्योगिकी अपनाकर उपभोक्ताओं के बेहतर सेवाएं देने को प्रतिबद्ध हैं. इस नये समाधान से हम अपने उपभोक्ताओं के लिये बेहतर पेशकश करने के साथ-साथ इस्तेमाल की जाने वाली बिजली के बदले सटीक बिल सुनिश्चित कर सकते हैं.
11:48 AM IST