ATM से अब निकलेगा सोना, इस कंपनी ने यहां लॉन्च किया दुनिया का पहला रियल टाइम Gold ATM
Gold ATM: गोल्डसिक्का (Goldsikka) ने दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम (Gold ATM) हैदराबाद में लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम (Real-Time Gold ATM) है.
Gold ATM: अब तक आपने एटीएम (ATM) से कैश निकाले हैं, लेकिन अब आप एटीएम से सोना (Gold) भी निकाल सकेंगे. जी हां, गोल्डसिक्का (Goldsikka) ने दुनिया का पहला गोल्ड एटीएम (Gold ATM) हैदराबाद में लॉन्च किया है. यह दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड एटीएम (Real-Time Gold ATM) है. ग्राहक किसी फिजिकल ज्वैलरी स्टोर पर जाए बिना गोल्ड एटीएम से खरीद सकेंगे.
डेबिट-क्रेडिट कार्ड से खरीद सकते हैं Gold
गोल्ड एटीएम (Gold ATM) का इस्तेमाल करना आसान है और यह 24x7 उपलब्ध है. आप अपने बजट के हिसाब से सोना खरीद सकते हैं. Gold ATM के जरिए लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके सोना खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Canara Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने डेबिट कार्ड की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई, अब निकाल सकेंगे ज्यादा पैसे
कितना खरीद सकते है ंसोना?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Goldsikka ने कहा,वह कभी भी शुद्धता से समझौता नहीं करते हैं और हमेशा अपने ग्राहकों को हाई क्वालिटी वाला सोना देता है. Gold ATMs में पाई जाने वाली सभी सोने की करेंसी 24 कैरेट गोल्ड है. इसके अलावा, यह ग्राहकों को बाजार में बदलाव के बारे में सूचित रखने के लिए सोने की वर्तमान कीमत प्रदर्शित करता है. सोने के सिक्के (Gold Coins) 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के डिनोमिनेशन में उपलब्ध है. कोई भी 0.5 ग्राम से कम या 100 ग्राम से अधिक सोना नहीं खरीद सकता है.
Goldsikka ने हैदराबाद स्थित एक स्टार्टअप कंपनी OpenCube Technologies Pvt Ltd के साथ करार किया है, जो भारत में अपनी तरह का पहला गोल्ड एटीएम (Gold ATM) पेश किया है. कंपनी डाइवर्स फाइनेंशियल और बैंकिंग जरूरतों को सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें- स्वैग से होगा सेविंग का स्वागत! 600 दिनों के डिपॉजिट पर 7.85% ब्याज दे रहा ये बैंक, चेक करें डीटेल
इस तरह खरीदें सोना
Gold ATM हर दूसरे एटीएम की तरह काम करते हैं, एटीएम को स्वाइप करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत होती है, इसके बाद खरीदार को सोना खरीदने के लिए दिए गए विकल्प का चयन करना होता है. फिर खरीदार कीमत का चयन करता है और अपने बजट के हिसाब से सोना खरीद सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:54 PM IST