दूरसंचार विभाग ने BSNL और MTNL भवनों में आग की घटनाओं की जांच के आदेश दिए
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने BSNL और MTNL की इमारतों में लगी आग के मामलों में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को अपने प्रत्येक भवन का समयबद्ध तरीके से नए सिरे से फायर एंड सेफ्टी ऑडिट करवाना चाहिए.
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने BSNL और MTNL की इमारतों में आग लगने की घटनों के जांच के आदेश दिए (फाइल फोटो)
संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने BSNL और MTNL की इमारतों में आग लगने की घटनों के जांच के आदेश दिए (फाइल फोटो)
MTNL बांद्रा टेलीफोन एक्सचेंज, मुंबई, बीएसएनएल बिल्डिंग साल्ट लेक, कोलकाता में आग की दो बड़ी घटनाएं और नई दिल्ली के किदवई भवन में एमटीएनएल बिल्डिंग में आग की घटना 22 जुलाई, 2019 को हुईं. आग की इन घटनाओं को अग्निशमन विभागों द्वारा नियंत्रित किया गया था. इस आग की घटनों पर सरकार गंभीर है और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं ग्राहकों को असुविधा न हो इसके लिए प्रभावित स्थानों पर नेटवर्क और सेवाओं की पूर्ण बहाली सुनिश्चित करने के लिए बीएसएनएल और एमटीएनएल की विशेषज्ञ टीमों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है. दोनों संगठनों में सीएमडी स्तर पर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
जांच के आदेश दिए गए
आग लगने की सभी घटनाओं में इमारत में कर्मचारियों या अन्य व्यक्तियों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन इन महत्वपूर्ण इमारतों में आग की घटनों ने कई सवाल खड़े किए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने BSNL और MTNL की इमारतों में लगी आग के मामलों में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को अपने प्रत्येक भवन का समयबद्ध तरीके से नए सिरे से फायर एंड सेफ्टी ऑडिट करवाना चाहिए.
एमटीएनएल बांद्रा टेलीफोन एक्सचेंज दुर्घटना
बांद्रा में एमटीएनएल की नौ मंजिला इमारत में एमटीएनएल बांद्रा टेलिफोन एक्सचेंज स्थित है. इस भवन में प्रशासनिक कार्यालयों के अलावा लगभग 25,000 की कार्यशील टेलीफोन लाइनों के साथ दो टेलीफोन एक्सचेंज हैं. 22 जुलाई, 2019 को लगभग 3 बजे इस इमारत में आग लगी और 23 जुलाई, 2019 को 03:00 बजे सुबह इस आग को बुझा लिया गया. एमटीएनएल द्वारा बताया गया था कि भवन का अंतिम फायर ऑडिट 12 जुलाई, 2018 को किया गया था और भवन में नियमों का अनुपालन होना पाया गया था. इस आग से लगभग 25,000 ग्राहकों को लैंड लाइन सेवाएं और लगभग 8000 ग्राहकों की इंटरनेट सेवाएं प्रभावित हैं, जिसके अगले चार दिनों के भीतर ठीक होने की संभावना है.
TRENDING NOW
नई दिल्ली स्थित एमटीएनएल किदवई भवन में आग का मामला
एमटीएनएल किदवई टेलीफोन एक्सचेंज की इमारत में एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज और एमटीएनएल और बीएसएनएल के प्रशासनिक कार्यालय हैं. 22 जुलाई, 2019 को लगभग 4 बजे सुबह आग लगी और 7.45 बजे सुबह तक पूरी तरह से काबू किया गया. एमटीएनएल द्वारा बताया गया था कि भवन का अंतिम फायर ऑडिट 27 मई, 2019 को किया गया था और भवन में नियमों का अनुपालन होना पाया गया था. इस आग की घटना से परिसर से उपलब्ध सभी दूरसंचार सेवाएं अप्रभावित हैं.
कोलकाता स्थित साल्ट लेक में BSNL की इमारत में आग की घटना
कोलकाता में बीएसएनएल की चार मंजिला इमारत में, 22 जुलाई, 2019 को शाम 7 बजे आग लग गई और 23 जुलाई, 2019 को देर रात 1:20 बजे तक आग पर काबू पाया गया. इससे जुड़ी (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पश्चिम बंगाल के लिए डेटा सेवाओं को छोड़कर) सभी मोबाइल सेवाओं को तुरंत बहाल कर दिया गया था. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की मोबाइल सेवाएं और पश्चिम बंगाल में डेटा सेवाएं अगले चौबीस घंटों में ठीक होने की संभावना है.
10:06 AM IST