क्या खो गया आपका Driving Licence! घबराएं नहीं आसानी से कर सकते हैं दोबारा अप्लाई- जानें प्रोसेस
अगर ओरिजनल Driving Licence खो जाता है या फिर डैमेज हो जाता है, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए. स्टोरी में जानिए पूरा प्रोसेस.
Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस अब हर वाहल चालक के लिए जरूरी दस्तावेज हो गया है. इसके बिना अगर कोई ड्राइवर गाड़ी चलाता है, तो उस पर जुर्माना लग सकता है. दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसे ड्राइव करते दौरान हमेशा कैरी करना होता है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है, जब अधिकतर लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस गुम हो जाता है, जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन यहां आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप अपना गुम हुआ DL दोबारा हासिल कर सकतें हैं.
डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए कर सकते हैं अप्लाई
अगर ओरिजनल Driving Licence खो जाता है या फिर डैमेज हो जाता है, तो आप अपने डुप्लीकेट लाइसेंस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई पर बनवा सकते हैं. नीचे दी गई डीटेल्स में लाइसेंस को दोबारा से कैसे बनाए, उसकी जानकारी दी हुई है.
ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
-सबसे पहले स्टेट परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.
-यहां पर मांगी हुई डिटेल्स एंटर करें और LLD फॉर्म को भरें.
-फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें.
-अब अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर दें.
-इतना करने के बाद अब आपको यह फॉर्म और अपने अपने डॉक्यूमेंट्स RTO ऑफिस में सबमिट कराने होंगे. ये ऑनलाइन भी सबमिट किए जा सकते हैं.
-ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन के बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट के जरिए आपके एड्रैस पर आ जाएगा.
ऑफलाइन ऐसे करें अप्लाई
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
-डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को ऑफलाइन अप्लाई करने के बाद जिस RTO की तरफ से आपको ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया गया था, आपको वहां जाना होगा.
-यहां आपको LLD फॉर्म लेकर इसे सबमिट करना होगा.
-इस फॉर्म के साथ आपको निर्धारित फीस देनी होगी.
-इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको 30 दिनों में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट के जरिए आपके एड्रैस पर आ जाएगा.
12:48 PM IST