सिर्फ डॉक्टरों को नहीं इन कोरोना योद्धाओं को भी मिलेगी 1 करोड़ की सम्मान राशि, सरकार ने किया ये ऐलान
दिल्ली सरकार (Delhi government) ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से किसी भी कोरोना योद्धा (Corona warrior) की मौत पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि (Honor money) देने का ऐलान किया है. अब तक इस योजना का फायदा सिर्फ अस्पतालों के डॉक्टर (Doctor), नर्स, सफाई कर्मचारी और लैब टैक्निशियन समेत अन्य कर्मचारियों को दिए जाने का प्रावधान था. इस स्कीम को संशोधित किया गया है.
कोरोना से हुई मौत तो दिल्ली सरकार कर्मचारियों को देगी 1 करोड़ की सम्मान राशि (फाइल फोटो)
कोरोना से हुई मौत तो दिल्ली सरकार कर्मचारियों को देगी 1 करोड़ की सम्मान राशि (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार (Delhi government) ने कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से किसी भी कोरोना योद्धा (Corona warrior) की मौत पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि (Honor money) देने का ऐलान किया है. अब तक इस योजना का फायदा सिर्फ अस्पतालों के डॉक्टर (Doctor), नर्स, सफाई कर्मचारी और लैब टैक्निशियन समेत अन्य कर्मचारियों को दिए जाने का प्रावधान था. इस स्कीम को संशोधित किया गया है. अब इसके तहत ड्यूटी करते हुए किसी पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस, प्रिंसिपल या शिक्षक (Principal or Teacher) आदि की भी कोरोना की वजह से मौत होती है, तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
अब शिक्षकों और पुलिस कर्मियों को भी मिलेगी सम्मान राशि
दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले फैसला लिया था कि कोई भी डॉक्टर, नर्स या अस्पताल में काम करने वाले सफाई कर्मचारी, लैब टैक्निशियन आदि को कोरोना का इलाज करते समय उन्हें भी कोरोना हो जाता है और उसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है, तो दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी. सरकार की ओर से बताया गया कि बहुत सारे दूसरे कर्मचारी भी हैं, जो कोरोना के मरीजों की सेवा करने में लगे हुए हैं. उदाहरण के तौर पर पुलिसकर्मी रात-दिन कोरोना के मरीजों की जगह-जगह सेवा करने में लगे हुए हैं. उसी तरह, सिविल डिफेंस के लोग भी रात-दिन सेवा कर रहे हैं. हमारे बहुत सारे प्रिंसिपल और शिक्षक लोगों को खाना बांट रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि अगर इस मुश्किल समय में सेवा करने की वजह से किसी भी कर्मचारी को कोरोना हो जाता है और उनकी मौत हो जाती है, तो ऐसे सभी कर्मचारियों पर भी यह योजना लागू होगी और उनकी मौत के बाद उनके परिवार को भी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
आप भी अपने इलाके में सेनेटाइजेशन करा सकेंगे
सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि पूरी दिल्ली के अंदर सैनिटाइजेशन (Sanitization) करने के लिए कुल 60 मशीनें लगी हैं. अभी तक दिल्ली के काफी इलाकों में सैनिटाइजेशन हो चुका है. जगह-जगह मशीनें जा रही हैं. इसके बावजूद यदि आपको अपने इलाके में पहले सैनिटाइजेशन कराना है, तो आप सरकार को इसकी जानकारी दे सकते हैं. सराकार हम आपके इलाके में मशीनों के द्वारा सैनिटाइजेशन करा देगी.
TRENDING NOW
31 लाख लोगों ने राशन के लिए किया आवेदन
दिल्ली में 71 लाख लोगों के पास राशन कार्ड (Ration card) हैं. उन सभी लोगों को राशन मिल चुका है. प्रत्येक कार्ड धारकों को 7.5 किलो राशन दिया गया है. इसके अलावा बहुत से ऐसे गरीब हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें राशन देने के लिए सरकार ने वेबसाइट शुरू की है. अभी तक 31 लाख ऐसे लोगों ने आवेदन किया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन सभी लोगों को सरकार मुफ्त राशन देगी. अब तक ऐसे 3.5 लाख लोगों को राशन दिया जा चुका है.
02:15 PM IST