साठ-गांठ करके सिनेमा के सारे टिकट हथिया लेता था BookMyShow? कंपटिशन कमीशन ने दिए जांच के आदेश
BookMyShow News: सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के साथ बुक माय शो (BookMyShow) के किए गए समझौते को लेकर यह जांच के आदेश दिए गए हैं.
साठ-गांठ करके सिनेमा के सारे टिकट हथियाने का आरोप
साठ-गांठ करके सिनेमा के सारे टिकट हथियाने का आरोप
BookMyShow News: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) ने ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म बुक माय शो (BookMyShow) के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के साथ बुक माय शो (BookMyShow) के किए गए समझौते को लेकर यह जांच के आदेश दिए गए हैं. इस जांच के लिए DG इनवेस्टिगेशन को 60 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
इसके साथ ही थिएटर्स के साथ एक्सक्लूसिव करार पर जांच का आदेश दिया गया है. सीसीआई ने जांच का आदेश देते हुए कहा कि सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के साथ बुक माय शो के विशेष समझौते संभावित रूप से संबंधित बाजार में प्रतिस्पर्धा को कम कर सकते हैं. बुक माय शो पर आरोप है कि वह सिनेपोलिस, आईनॉक्स, पीवीआर और अन्य थिएटरों के साथ प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 3 और 4 का उल्लंघन कर रहा था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साठ-गांठ करके सिनेमा के सारे टिकट हथियाने का आरोप
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश के बाद इस बात की जांच होगी कि Bookmyshow और मल्टीप्लेक्सेज के बीच सांठगांठ तो नहीं है. बुक माय शोपर आरोप है कि मोटी फीस शेयरिंग पर कुछ थिएटर्स से 100% टिकट का करार किया जाता है. CCI को पहली नजर में एक्सक्लूसिव करार से कंपिटिशन को क्षति पहुंचने का शक है. आरोप है कि इसस डॉमिनेंट पोजीशन से ग्राहकों पर 19-25 रु/टिकट का बोझ बढ़ा है.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल की अर्जी पर जांच के आदेश
एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल की अर्जी पर CCI ने जांच का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा थिएटरों के साथ विशेष समझौते का अधिकार बुक माय शो को नहीं है. शोटाइम नामक एक ऑनलाइन मूवी टिकटिंग पोर्टल के मालिक मुखबिर ने आरोप लगाया कि BookMyShow एक उच्च सुविधा शुल्क लेता है और इसका 50% कमीशन के रूप में सिनेमा घरानों के साथ साझा करता है.
बता दें कि जनवरी-मार्च साल 2017 में मूवी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में BookMyShow की हिस्सेदारी 78% थी. इसके बाद PayTM की बाजार हिस्सेदारी 13% थी. दिसंबर 2018 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मूवी टिकटिंग में BookMyShow की बाजार हिस्सेदारी 70% -75% के बीच थी, जैसा कि इसके संस्थापक ने अपने बयान में बताया था.
09:27 PM IST