Petrol Diesel Price: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट
CM Yogi Adityanath News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर वैट नहीं लगाने की घोषणा की है, जिससे लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के लोगों को एक बड़ी राहत दी है. राज्य में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों से परेशान लोगों के लिए योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक जरूरी ऐलान किया है. दरअसल, व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए सरकार राज्य में मूल्य वर्धित कर यानी वैट में बढ़ोतरी नहीं करेगी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शुक्रवार को राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व संग्रह की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बातों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस समय पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत उत्तर प्रदेश में ही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
इसके अलावा सीएम ने सभी जोन आयुक्तों से उनके प्रभार वाले ज़ोन में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में व्यापारियों की पंजीयन स्थिति, जीएसटी और वैट संग्रह, कर चोरी रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रह के लिए जोन के अनुसार लक्ष्य की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए राजस्व संग्रह को बढ़ाने के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए बताया ये तरीका
उन्होंने कहा कि नियोजित प्रयासों से प्रदेश के राजस्व संग्रह में सतत वृद्धि हुई है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रदेश का कुल राजस्व संग्रह 58,700 करोड़ रुपये था जो वर्ष 2021-22 में बढ़कर लगभग एक लाख करोड़ रुपये हो गया है. चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लक्ष्य 31,786 करोड़ रुपये के सापेक्ष 32,386 करोड़ रुपये का संग्रह है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए शासन स्तर से क्षेत्रीय अधिकारियों को साप्ताहिक लक्ष्य दिया जाए.
09:19 AM IST