ग्राहकों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, डिजिटल TV रिसीवर, USB Type C चार्जर के लिए जारी किया क्वालिटी स्टैंडर्ड्स
मंत्रालय के अनुसार, इन मानकों से ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार बेहतर डिवाइस खरीदने में मदद मिलेगी. इससे निगरानी प्रणाली को अधिक सुरक्षित, मजबूत किया जा सकेगा.
इन मानकों से ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार बेहतर डिवाइस खरीदने में मदद मिलेगी. (File Photo)
इन मानकों से ग्राहकों को उनकी जरूरतों के अनुसार बेहतर डिवाइस खरीदने में मदद मिलेगी. (File Photo)
BIS: भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने तीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस- डिजिटल टेलीविजन रिसीवर (Digital Television Receivers) , यूएसबीसी टाइप-सी चार्जर (USB Type-C charger) और वीडियो सर्विलांस सिटम्स (VSS) के लिये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स जारी किए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) ने कहा कि सैटेलाइट ट्यूनर (satellite tuners) के साथ डिजिटल टेलीविजन रिसीवर के लिये यह पहला भारतीय मानक है.
मंत्रालय ने कहा, इन स्टैंडर्ड्स के तहत मैन्युफैक्चर्ड TV छत पर लगे लो नॉइज ब्लॉक डाउन कनवर्टर (LNB) के साथ डिश एंटीना के साथ फ्री-टू-एयर (free-to-air TV) यानी मुफ्त में उपलब्ध टीवी और रेडियो चैनल ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा सकेंगे. मंत्रालय ने बयान में कहा कि इससे सरकारी योजनाओं, दूरदर्शन के एजुकेशनल कन्टेंट और भारतीय संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों को देश में आबादी के एक बड़े हिस्से तक पहुंचाया जा सकेगा. फिलहाल, टेलीविजन दर्शकों को अलग-अलग चैनलों को देखने के लिये सेट-टॉप बॉक्स (set-top box) खरीदना होता है. उन्हें फ्री में दिखाये जाने वाले चैनलों के लिये सेट टॉप बॉक्स की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें- किसान भाई इस तकनीक से करें खेतों की सिंचाई, सरकार देगी 90% सब्सिडी, बढ़ेगी कमाई
TRENDING NOW
दूरदर्शन (Doordarshan) अब चरणबद्ध तरीके से एनालॉग ट्रांसमिशन समाप्त करने की प्रक्रिया में है. वह डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसिमशन का उपयोग कर ‘फ्री-टू-एयर’ चैनलों का प्रसारण जारी रखेगा. मंत्रालय ने कहा, सेट टॉप बॉक्स के उपयोग के बिना इन फ्री-टू-एयर चैनलों को दिखाने के लिये, उपयुक्त सैटेलाइट ट्यूनर के साथ टेलीविजन रिसीवर की जरूरत है.
USB type-C Charger
दूसरा भारतीय मानक यूएसबी टाइप-सी चार्जर के लिये है. इसमें प्लग और केबल शामिल हैं. इसके लिये मौजूदा वैश्विक मानक आईसी 62680-1-3:2022 को अपनाया गया है. यह मानक मोबाइल फोन, लैपटॉप, नोटबुक आदि जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग होने वाले यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB Type-C port), प्लग (plug) और केबल (cables) को लेकर मानदंड प्रदान करता है. यह स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिये साझा चार्जिंग समाधान प्रदान करने वाले चार्जर के लिये है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: अपनी जेब से ₹2 लाख लगाकर शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए पूरी डीटेल
इससे प्रति उपभोक्ता चार्जर की संख्या में कमी आएगी क्योंकि उपभोक्ताओं को हर बार नया उपकरण खरीदने पर अलग-अलग चार्जर खरीदने की जरूरत नहीं होगी. इससे ई-कचरे को कम करने और सतत विकास की ओर बढ़ने के केंद्र के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.
Video Surveillance Systems
तीसरा मानक वीडियो निगरानी प्रणाली (VSS) के लिये है. इसके लिये अंतरराष्ट्रीय मानक आईसी 62676 सीरीज को अपनाया गया है. इसके तहत, वीडियो निगरानी प्रणाली से संबद्ध सभी पहलुओं के लिये मानक तैयार किये गये हैं. इसमें कैमरा उपकरणों, इंटरफेस, प्रणाली की जरूरतों और कैमरा उपकरणों की इमेज क्वालिटी आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें- इस साल जितनी ज्यादा बजेगी शहनाई उतनी बढ़ेगी आपकी कमाई, ये स्टॉक्स दे सकते हैं बंपर रिटर्न
मंत्रालय के अनुसार, इन मानकों से ग्राहकों और उपयोगकर्ताओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपयुक्त उपकरण का निर्धारण करने में सहायता मिलेगी. इससे निगरानी प्रणाली को अधिक सुरक्षित, मजबूत और लागत दक्ष बनाने में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग ने बदल दी जिंदगी, अब खेती से कर रहा मोटी कमाई, आप भी उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:33 PM IST