ATS पूरा करेगी लॉजिक्स ग्रुप के 3 रुके प्रोजेक्ट, 4500 फ्लैट बनाएगी
रियल एस्टेट से जुड़े एटीएस (ATS) समूह ने कहा है कि वह नोएडा में लॉजिक्स समूह की रुकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं के 4,500 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा करेगा. एटीएस ने परियोजना प्रबंधन परामर्श (PMC) कारोबार में कदम रखा है.
इन 3 परियोजनाओं को पूरा करने से 4,500 फ्लैटों की डिलिवरी सुनिश्चित हो सकेगी. (PTI)
इन 3 परियोजनाओं को पूरा करने से 4,500 फ्लैटों की डिलिवरी सुनिश्चित हो सकेगी. (PTI)
रियल एस्टेट से जुड़े एटीएस (ATS) समूह ने कहा है कि वह नोएडा में लॉजिक्स समूह की रुकी पड़ी आवासीय परियोजनाओं के 4,500 फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा करेगा. एटीएस ने परियोजना प्रबंधन परामर्श (PMC) कारोबार में कदम रखा है. इसके लिए उसने उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा स्थित लॉजिक्स (Logix) ब्लूज्म ग्रीन्स, लॉजिक्स ब्लूज्म काउंटी और लॉजिक्स ब्लूज्म जेस्ट का काम अपने हाथ में लिया है.
ATS ने बयान जारी कर कहा है कि इन 3 परियोजनाओं को पूरा करने से 4,500 फ्लैटों की डिलिवरी सुनिश्चित हो सकेगी. यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. देशभर में 7 प्रमुख शहरों में 4.5 लाख करोड़ रुपये की करीब 5.6 लाख आवासीय इकाइयां डिलीवरी के लिए समय से पीछे चल रही हैं. इसकी प्रमुख वजह मांग की कमी या फिर डेवलपर द्वारा परियोजना के लिए जुटाए गए धन को दूसरे कार्यों में इस्तेमाल करना है.
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1,31,460 करोड़ रुपये मूल्य के 2,10,200 फ्लैट का काम तय समय से पीछे चल रहा है. बयान में कहा गया है कि ATS समूह परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाओं के तहत अधूरी परियोजनाओं को हाथ में लेगी और समुचित प्रबंधन और निर्माण, जरूरी देखभाल के जरिए काम बढ़ाकर तय समय के भीतर मकान की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस की लाइव स्ट्रीमिंग देखें यहां :
इसमें कहा गया है कि ATS इन परियोजनाओं में लाजिक्स के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश रेरा, नोएडा प्राधिकरण, वित्तीय संस्थानों और दूसरी पक्षकारों के साथ मिलकर जिसमें खरीदार भी शामिल होंगे, ऐसी प्रणाली विकसित करेगी जिससे की परियेाजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.
10:41 AM IST