Box Office: द कश्मीर फाइल्स के सामने अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' भी पड़ी सुस्त, जानिए कितनी हुई कमाई
Bachchan Pandey Box Office Collection Day 2: यह फिल्म रिलीज ऐसे समय में हुई है जब थिएटर में द कश्मीर फाइल्स की धूम है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में बेहतर बिजनेस कर सकती है.
बच्चन पांडे ने दो दिन में कमाए इतने करोड़. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
बच्चन पांडे ने दो दिन में कमाए इतने करोड़. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Bachchan Pandey Box Office Collection Day 2: होली के मौके पर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paandey) को रिलीज किया गया. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. लेकिन यह फिल्म रिलीज ऐसे समय में हुई है जब थिएटर में द कश्मीर फाइल्स की धूम है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म आने वाले दिनों में बेहतर बिजनेस कर सकती है.
द कश्मीर फाइल्स के सामने अमिताभ बच्चन की झुंड से लेकर अब अक्षय कुमार की बच्चन पांडे तक सबने घुटने टेक दिए हैं. कमाई के मामले में हर दिन के साथ द कश्मीर फाइल्स एक नया रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है. वहीं बच्चन पांडे शुरुआती दिनों में ही द कश्मीर फाइल्स से काफी पीछे दिखाई पड़ रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
बच्चन पांडे ने दो दिन में कमाए इतने करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बच्चन पांडे की पहले दिन की कमाई को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि दूसरे दिन फिल्म 11 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही. लेकिन इन दोनों ही दिन अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स की कमाई बच्चन पांडे से अधिक रही है.
#TheKashmirFiles is a ONE-HORSE RACE... Day 9 [Sat] is HIGHER than *all 8 days*... Trending like #Baahubali2 in *Weekend 2*... There's a *strong possibility* of hitting ₹ 28 cr - ₹ 30 cr today [Day 10]... [Week 2] Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr. Total: ₹ 141.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/zYB0L6RiOj
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2022
150 करोड़ के करीब द कश्मीर फाइल्स
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने शुक्रवार को 19.15 करोड़ और शनिवार को 24.80 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म ने 141 करोड़ से अधिक की कमाई अब तक कर ली है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने महज 14 करोड़ रुपये में इस फिल्म को बनाने का काम किया था. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर ने अहम भूमिका निभाई हैं.
TOP 4 *DAY 1* - PANDEMIC TIMES…
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
1. #Sooryavanshi: ₹ 26.29 cr [#Diwali]
2. #BachchhanPaandey: ₹ 13.25 cr [#Holi; shows from post-noon]
3. #83TheFilm: ₹ 12.64 cr [#Christmas]
4. #GangubaiKathiawadi: ₹ 10.50 cr [non-holiday release]#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/yu0dywlqKv
11:41 AM IST