किसानों को 6000 की बजाय 8000 रुपए देगी सरकार, स्मार्टफोन के लिए मिलेंगे 2000 एक्सट्रा
झारखंड (Jharkhand) के किसान अब कृषि की तकनीक के साथ-साथ मौसम का पूर्वानुमान स्मार्ट फोन (Smart Phone) के जरिए जान सकेंगे. झारखंड सरकार राज्य के किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए राशि देने जा रही है.
50 हजार से अधिक किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए दो-दो हजार रुपये की राशि उनके बैंक के खाते में डालेगी. (Zee Business)
50 हजार से अधिक किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए दो-दो हजार रुपये की राशि उनके बैंक के खाते में डालेगी. (Zee Business)
झारखंड (Jharkhand) के किसान अब कृषि की तकनीक के साथ-साथ मौसम का पूर्वानुमान स्मार्ट फोन (Smart Phone) के जरिए जान सकेंगे. झारखंड सरकार राज्य के किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए राशि देने जा रही है. झारखंड के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को झारखंड में 2000 रुपये की 1 अतिरिक्त किस्त मिलेगी. पूरे देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2-2 हजार की 3 किस्त डाली जा रही हैं, जबकि झारखंड में इनकी संख्या 4 होगी.
बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे 2000 रुपए
सरकर झारखंड के 50 हजार से अधिक किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए दो-दो हजार रुपये की राशि उनके बैंक के खाते में डालेगी. सरकार ने इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी है. यह लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नैम) में अपना निबंधन करवाया है.
किसान अभी स्मार्ट फोन से दूर
राज्य के कृषि मंत्री रंधीर कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का मानना है कि झारखंड के कई किसान अभी स्मार्ट फोन से दूर हैं. सरकार द्वारा स्मार्ट फोन उपलब्ध हो जाने से किसानों को कृषि से संबंधित नई तकनीक के साथ-साथ मौसम पूर्वानुमान एवं प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि निदेशालय देगा राशि
कृषि निदेशालय और झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद आपस में समन्वय करके योजना की राशि किसानों को मुहैया कराएंगे. कृषि निदेशक के स्तर से पीएम किसान सम्मान योजना में निबंधित सभी किसानों की सूची बाजार समिति को मुहैया कराई जाएगी और ऐसे सभी किसानों को ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) में निबंधित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे किसानों का निबंधन होगा, उनके बैंक खाते में राशि भेज दी जाएगी.
02:59 PM IST