Aadhaar में ऐसे अपडेट्स कराने के लिए जरूरी नहीं है डॉक्यूमेंट, जानिए किसमें है जरूरी
Aadhaar: जब आपको अपने आधार में फोटो, फिंगर प्रिंट, आइरिस स्कैन, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल को अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है.
जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा. (जी बिजनेस)
जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा. (जी बिजनेस)
जब आप जगह या शहर बदलते हैं तो आपको अपने आधार में तुरंत अपडेट भी करा लेना चाहिए. इससे आपको ही आसानी होगी. यूं तो आधार में कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन कई ऐसे अपडेट होते हैं जिनके लिए डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और कई ऐसे भी अपडेट हैं जिसके लिए कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होते हैं. इसके लिए बस आपको अपने नजदीक के आधार केंद्र पर जाना होता है.
इन अपडेट में नहीं देना होता है डॉक्यूमेंट
जब आपको अपने आधार में फोटो, फिंगर प्रिंट, आइरिस स्कैन, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल को अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके लिए अपने आधार की कॉपी लेकर नजदीक के आधार केंद्र में अप्वाइंटमेंट लेकर जाना होता है.
#AadhaarUpdateChecklist
— Aadhaar (@UIDAI) September 13, 2019
No document required for update of Photograph, Biometrics, Gender, Mobile Number & Email ID in your Aadhaar. Just take your Aadhaar and visit any nearby Aadhaar Kendra. For appointment at UIDAI-run exclusive #AadhaarSevaKendra visit https://t.co/QFcNEqehlP pic.twitter.com/PXlak38PDi
इन अपडेट में डॉक्यूमेंट देना है जरूरी
अगर आप अपने आधार में नाम, एड्रेस और अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट कराना होता है तो आपको इसके लिए वैलिड डॉक्यूमेंट देने होते हैं. इसके बिना आपके आधार में ये अपडेट नहीं हो सकते. वैलिड डॉक्यूमेंट के बारे में यहां क्लिक करें.
#AadhaarUpdateChecklist
— Aadhaar (@UIDAI) September 12, 2019
If you want to update your Name, Address or Date of Birth in Aadhaar, ensure that the document you use is in your name and is one of the valid documents listed here: https://t.co/BeqUA07J2b pic.twitter.com/9vQwPICC8G
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आधार केंद्र में लगते हैं इसके लिए चार्ज
आधार केंद्र पर जब आप आधार अपडेट कराने जाते हैं तो ध्यान रखें कि आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रुपये+जीएसटी चार्ज के रूप में देना होता है. इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो 50 रुपये+जीएसटी चार्ज देने होंगे. साथ ही आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट आदि) 30 रुपये + जीएसटी चार्ज के तौर पर देने होंगे. फ्रेश आधार बनवाना बिल्कुल मुफ्त है. इसके अलावा जो बायोमेट्रिक जरूरी है, वह भी मुफ्त में अपडेट होगा.
06:04 PM IST