Aadhaar Card Update: 10 साल पहले जारी आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट करना जरुरी, UIDAI ने ट्वीट कर लोगों से की अपील
Aadhaar Card Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया ने ट्वीट कर लोगों से आधार कार्ड में अपडेट करने के निर्देश दिए हैं.
Aadhaar Card Update: 10 साल पहले जारी आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट करना जरुरी, UIDAI ने ट्वीट कर लोगों से की अपील
Aadhaar Card Update: 10 साल पहले जारी आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट करना जरुरी, UIDAI ने ट्वीट कर लोगों से की अपील
Aadhaar Card Update: यदि आपको आधार कार्ड बनवाए 10 साल हो चुका है तो आपको अपने आधार कार्ड में डॉक्युमेंट्स अपडेट करवाना होगा. इस संबंध में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (यूआइडीएआइ) ने ट्वीट कर 10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए लोगों से अपील की है. ट्वीट में कहा गया कि एक बार फिर से अपने पहचान के प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) का सत्यापन कराना पड़ेगा.
ये अपडेट करना अनिवार्य
UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ (अधिकत्तम तीन साल का अंतर), मोबाइल नंबर, फोटो और बॉयोमैट्रिक जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इस सुविधा को myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है, और myAadhaar ऐप या निवासी इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑनलाइन कैसे अपडेट करें (How to Update Aadhaar Online)
- आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर “Update your Address Online” पर क्लिक करें.
- अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो “Proceed to Update Address” टैब पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, वहां अपना 12-डिजिट का आधार नंबर डालें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
- आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालें.
- इसके बाद “Update Address by Address Proof” या “Update Address vis Secret Code” ऑप्शन का चयन करें.
- प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में दिया गया अपना एड्रेस डालें और “Preview” बटन पर क्लिक करें.
- अगर एड्रेस एडिट करना है तो “Modify” पर क्लिक करके डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन दबा दें.
- अब उस डॉक्यूमेंट टाइप को सेलेक्ट करें, जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के तौर पर दे रहे हैं और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जाएगा, और आपको 14 डिजिट का URN दिया जाएगा, जिसके साथ आप स्टेटस चेक कर सकेंगे.
05:44 PM IST