Aadhaar सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट ऐसे लें, आसानी से करा सकेंगे आधार में अपडेट्स
Aadhaar : आप अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र पर सेवा पाने के लिए अपना अप्वॉयंटमेंट या अपनी बारी की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए यह आधार सेवा केंद्र सप्ताह के अंत में यानी वीकेंड में खुले रहेंगे.
आपको भीड़-भाड़ से बचने और समय की बचत करने में मदद मिलेगी. (जी बिजनेस)
आपको भीड़-भाड़ से बचने और समय की बचत करने में मदद मिलेगी. (जी बिजनेस)
अगर आपको अपने आधार में किसी भी तरह का अपडेट करना है या कोई बदलाव करना है तो आप अपने आस-पास के आधार सेवा केंद्र पर सेवा पाने के लिए अपना अप्वॉयंटमेंट या अपनी बारी की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं. इसके लिए यह आधार सेवा केंद्र सप्ताह के अंत में यानी वीकेंड में खुले रहेंगे. इससे आपको भीड़-भाड़ से बचने और समय की बचत करने में मदद मिलेगी.
आधार केंद्र पर ये सुविधाएं मिलेंगी
अगर आप आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आप यहां कई तरह के अपडेट करा सकते हैं. इसमें आप फ्रेश आधार भी बनवा सकते हैं. इसके अलावा आप नाम अपडेट, एड्रेस अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ई-मेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, जेंडर अपडेट और बायोमीट्रिक अपडेट (फोटो + फिंगरप्रिंट + आइरिस) करा सकते हैं.
#Announcement
— Aadhaar (@UIDAI) August 31, 2019
Online appointment booking facility (beta version) is now available for all exclusive #AadhaarSevaKendra
These centres are open on weekends. So, book appointment for yourself or your family or friends for Aadhaar enrolment or update from: https://t.co/QFcNEpWGuh pic.twitter.com/6seClnkPrJ
ऐसे लें ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट
इस सेवा के तहत आधार सेवा केंद्र पर अपनी बारी का ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें. यहां होम पेज खुलेगा. इसमें पहला सेक्शन है My Aadhaar. इस पर mouse cursor रखें और नीचे दूसरे नंबर पर Book an Appointment ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें. अब बुकिंग का पेज खुलेगा. यहां अपना सिटी या लोकेशन चुनें. अब नए पेज में अपनी जरूरत के मुताबिक सेवा का चुनाव करें. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होता है. इसके बाद ओटीपी जेनरेट होगा. इसके बाद आगे आपको ऑनलाइन अप्वॉयंटमेंट डिटेल मिल जाएगा.
10:32 AM IST