घर खरीदार हुए परेशान, तय समय पर बिल्डर से नहीं मिल पा रहा मकान, 4.8 लाख घर अभी तक अधूरे
लोग अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर मकान खरीदने का काम करते हैं. लेकिन कई बार घर खऱीदने के बावजूद उन्हें समय पर सपनों का आशियाना नहीं मिल पाता है.
रिपोर्ट में शामिल देश के सात शहरों का हाल
रिपोर्ट में शामिल देश के सात शहरों का हाल
घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है. लोग अपनी जीवन भर की पूंजी लगाकर मकान खरीदने का काम करते हैं. लेकिन कई बार घर खऱीदने के बावजूद उन्हें समय पर सपनों का आशियाना नहीं मिल पाता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक देश के सात बड़े शहरों में करीब 4.48 लाख करोड़ रुपये मूल्य की करीब 4.8 लाख घरों का निर्माण कार्य ठप्प पड़ा हुआ है.
एजेंसी की मानें तो इन शहरों के करीब 4.8 लाख आवासीय इकाइयों का निर्माण कार्य अटका हुआ है या बहुत देरी से चल रहा है. हालांकि, इस साल अबतक बिल्डरों ने 37,000 इकाइयों का काम पूरा किया है. संपत्ति सलाहकार कंपनी एनारॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. इसके मुताबिक अटकी पड़ी आवासीय इकाइयों में से करीब 2.4 लाख सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही स्थित हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में शामिल देश के सात शहरों का हाल
अपने शोध में एनारॉक ने केवल उन आवासीय परियोजनाओं को ही शामिल किया जो देश के सात शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में वर्ष 2014 या उससे पहले शुरू की गई थीं. शोध से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2022 से मई, 2022 के बीच इन सात शहरों में 36,830 घरों का निर्माण पूरा किया गया. मई, 2022 के अंत में इन सात शहरों में विभिन्न निर्माण चरणों में 4,48,129 करोड़ रुपये मूल्य की 4,79,940 इकाइयां फंसी हुई थीं.
कैलेंडर वर्ष 2021 के अंत में इन सात शहरों के संपत्ति बाजार 4.84 लाख करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 5.17 लाख इकाइयों के बोझ तले दबे हुए थे, एनारॉक के वरिष्ठ निदेशक एवं शोध प्रमुख प्रशांत ठाकुर ने कहा कि डेवलपर अपनी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहने के लिए तैयार घरों की मांग का फायदा उठा रहे हैं.
अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बड़े डेवलपर आ रहे आगे
उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में लागत बढ़ने से पैदा हुई काफी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद डेवलपर अपनी रफ्तार बनाए हुए हैं. इसके अलावा पिछले दो वर्षों में घरों की मांग मजबूत बने रहने से भी मदद मिली है. ठाकुर ने कहा कि कई बड़े डेवलपर अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसके अलावा सरकार की तरफ से गठित सस्ते और मध्यम आय वर्ग के आवास के लिए विशेष सुविधा यानी ‘स्वामी’ कोष और एनबीसीसी के आगे आने से भी लंबित निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है.
दिल्ली समेत इन शहरों में रुका हुआ है काम
एनारॉक ने कहा कि अधूरी पड़ी हुई आवासीय इकाइयों में दिल्ली-एनसीआर और एमएमआर का सम्मिलित योगदान 77 प्रतिशत है. वहीं बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद की इसमें भागादारी सिर्फ नौ प्रतिशत है. पुणे की हिस्सेदारी करीब नौ फीसदी और कोलकाता की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत है. दिल्ली-एनसीआर ने इस साल के पहले पांच महीनों में 16,750 इकाइयों का काम पूरा किया. समूचे एनसीआर क्षेत्र में इस समय 1.81 लाख करोड़ रुपये मूल्य की 2,40,610 इकाइयां अटकी हुई हैं.
08:01 PM IST