WPI for December: महंगाई के मोर्चे पर राहत की खबर, थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर
WPI for December: दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई. बीते महीने थोक महंगाई दर 4.95 फीसदी पर रही. नवंबर महीने में थोक महंगाई दर 5.85 फीसदी रही थी.
WPI for December: दिसंबर महीने के लिए थोक महंगाई (Wholesale Price Index) का आंकड़ा जारी किया गया है. थोक महंगाई दर यानी WPI 4.95 फीसदी रहा. यह 22 महीने का न्यूनतम स्तर है. फरवरी 2021 के बाद पहली बार थोक महंगाई दर 5 फीसदी के नीचे आई है. कोर इंफ्लेशन रेट 3.2 फीसदी रहा जो नवंबर महीने में 3.5 फीसदी था. नवंबर महीने में थोक महंगाई दर 5.85 फीसदी रही थी. महंगाई में कमी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैंक पर अब इंटरेस्ट रेट को लेकर दबाव कम हुआ है. फरवरी में RBI मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है.
दिसंबर में खुदरा महंगाई लगातार तीसरे महीने घटी
इससे पहले 12 जनवरी को खुदरा महंगाई का डेटा जारी किया गया था. दिसंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI) में गिरावट देखने को मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में CPI Inflation 5.72 फीसदी पर रही. आम जनता को लगातार तीसरे महीने बढ़ती महंगाई दर से राहत मिली है. खुदरा महंगाई में ये राहत मुख्य रूप से फूड आइटम्स की कीमतों में गिरावट के कारण मिली है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रीटेल इंफ्लेशन नवंबर 2022 में 5.88 फीसदी और पिछले साल दिसंबर 2021 में 5.66 फीसदी पर थी.
दिसंबर में थोक महंगाई दर घटकर 4.95% ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
🔸दिसंबर में WPI 5.85% से घटकर 4.95% (MoM)
🔸दिसंबर में थोक महंगाई दर 22 महीने के निचले स्तर पर#WPI #CPI #IIP
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/GiDcXp7mWv pic.twitter.com/DeCU6Ebmdp
कोर महंगाई घटकर 3.5 फीसदी पर
दिसंबर महीने में प्राइमरी आर्टिकल WPI 5.52 फीसदी से घटकर 2.38 फीसदी रहा. फ्यूल एंड पावर में WPI 17.35 फीसदी से बढ़कर 18.09 फीसदी रहा. खाद्य तेल के लिए महंगाई दर मंथली आधार पर माइनस 5.10 फीसदी से घटकर माइनस 6.05 रही. खाद्य महंगाई 2.17 फीसदी से घटकर 0.65 फीसदी, कोर महंगाई दर 3.5 फीसदी से घटकर 3.2 फीसदी और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट के लिए WPI 3.59 फीसदी से घटकर 3.37 फीसदी (MoM)रहा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:59 PM IST