5G Service: इन 20 शहरों में शुरू हुई 5जी सर्विस, क्या आपके शहर का नाम लिस्ट में है शामिल, जानें डीटेल
5G Service: रिलायंस जियो ने देश के 20 शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है. जियो ने अबतक 277 शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. यहां अपने शहर का नाम जान लें.
5G Service: पिछले साल अक्टूबर महीने में देश में 5जी सर्विस को शुरू किया गया था. इसके बाद से देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जियो (Airtel & Jio) ने देश के अलग-अलग शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट करना शुरू कर दिया था. हाल ही में रिलायंस जियो ने देश के 20 शहरों में 5जी सर्विस को रोलआउट कर दिया है. जियो ने अबतक 277 शहरों में 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इन 20 शहरों में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात समेत कई राज्यों के अलग-अलग शहर शामिल हैं. क्या आपका शहर भी इस लिस्ट में, ये जानने के लिए पहले 20 शहरों की सूची देख लीजिए.
किन शहरों में लॉन्च हुई सर्विस
इसमें असम के 4 शहर बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर, शिवसागर और तिनसुकिया शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के 3 शहर अयोध्या, फिरोजाबाद और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. बिहार के भागलपुर और कटिहार के नाम शामिल हैं. झारखंड के बोकारो स्टील सिटी,. देवघर और हाजिरीबाग शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनके अलावा मोगमुगाओ (गोवा), दीव (दादर और नागर हवेली और दमर और दीव), गांधीधाम (गुजरात), रायचूर (कर्नाटक), सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर और इचलकरंजी (महाराष्ट्र), थौबल (मणिपुर) में जियो की 5जी सर्विस की शुरुआत हो गई है.
एयरटेल ने J&K के इन 7 शहरों रोलआउट की सर्विस
इसी साल जनवरी महीने में भारती एयरटेल ने जम्मू और कश्मीर के सात शहरों में अपनी 5G सर्विस को शुरू किया. एयरटेल ने एक बयान में बताया कि उसकी 5G सर्विस चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो गई हैं. जम्मू और श्रीनगर शहरों के अलावा सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर को अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं मिलती हैं.
03:19 PM IST