Jio लाया दमदार प्लान, हाई स्पीड डेटा के साथ Amazon Prime Video का उठा सकते हैं फायदा
रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान लेकर आया है जिसमें 2GB डेटा के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का भी फायदा मिलेगा.
Jio Recharge Plans:अगर आप OTT लवर है तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान को लॉन्च कर दिया है. जियो के इस प्लान में यूजर्स को एक साल तक के लिए Amazon Prime Video का फायदा उठाने का मौका मिलेगा. प्लान की कीमत 3227 रुपये है जिसमें 2GB तक का डेटा दिया जाएगा. बता दें कि इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं खास बात ये है कि इस डेटा प्लान को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. चलिए जान लेते हैं और क्या खास बात है इस प्लान की.
Jio 3227 प्लान
रिलायंस जियो का ये Jio Prepaid Plan आपको 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है जिसमें हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा, लेकिन लिमिट समाप्त होने पर स्पीड कम होकर 64Kbps कर दी जाएगी. साथ ही प्लान की खास बात ये है कि आपको 1 साल के लिए Amazon Prime Video Mobile एडिशन, जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जाएगा यानी रिचार्ज के साथ आप OTT का भी फायदा उठा पाएंगे.
इतने दिनों के लिए मिलेगी SMS सुविधा
इस प्लान में यूजर्स को डेटा का फायदा तो मिलेगा ही साथ ही साथ किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा और प्रतिदिन 100 एसएमएस का फायदा भी मिलेगा. इसी के साथ बता दें कि अगर आपके पास 5जी फोन है तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड ट्रू 5जी डेटा का भी मजा ले सकते हैं.
TRENDING NOW
ये प्रीपेड प्लान भी किये गए लॉन्च
Reliance Jio ने 6 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जो 328 रुपये से शुरु होते हैं. इन प्लान में डेली 100SMS के साथ क्रिकेट पैक्स में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाएगा. बता दें कि रिलायंस ने Jio AirFiber को भारत के 8 शहरों में उपलब्ध कराया था जिसमें यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:55 PM IST