PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि जैसी स्कीम्स में निवेश करने वालों को मिलेगी गुड न्यूज! सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Small Savings Scheme: 30 जून को स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी. ये समीक्षा अगली तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2022 के लिए होगी. उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार (Modi Government) इसकी ब्याज दरों में बदलाव कर सकती हैं
Small Savings Scheme: अगर आप भी छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) में निवेश करते हैं तो आपके लिए आई गुड न्यूज आई है. दरअसल, आने वाले दिनों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम के ब्याज में बड़ा बदलाव हो सकता है. सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दर बढ़ा सकती है. इससे PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों की कमाई भी बढ़ जाएगी. सूत्रों की मानें तो बढ़ती महंगाई (Inflation) को देखते हुए डिपॉजिट पर भी अच्छा ब्याज मिल सकता है.
बढ़ सकता है छोटी बचत पर ब्याज
30 जून को स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी. ये समीक्षा अगली तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2022 के लिए होगी. उम्मीद की जा रही है कि मोदी सरकार (Modi Government) इसकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ समय से डिपॉजिट खासकर छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Scheme) पर ब्याज दर स्थिर रही हैं. ऐसे में सरकार अब महंगाई देखते हुए इनकी दरों में मामूली बढ़ोतरी कर सकती है.
क्यों हो सकती है ब्याज में बदलाव?
सूत्रों ने ज़ी बिज़नेस डिजिटल को बताया Small savings scheme के ब्याज में बढ़ोतरी को लेकर बैंक और रिजर्व बैंक दोनों पक्ष में हैं. हाल ही में RBI गवर्नर ने इशारा दिया था कि महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट (Repo Rate) को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अगर कर्ज की दर महंगी होती है तो यह पूरी संभावना है कि डिपॉजिट पर मिलने वाला रिटर्न भी ज्यादा होगा. वहीं, हाल ही में कुछ बैंकों ने Fixed Deposit और Recurring deposit की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. ये भी एक इशारा है कि जल्द ही स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर भी फैसला हो जाए. हालांकि, इसका ऐलान 30 जून 2022 को ही होगा.
'बचत पर ब्याज बढ़ाना अच्छा कदम'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की ब्याज दरों में बदलाव तय माना जा रहा है. पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट पंकज मठपाल का भी मानना है कि इस वक्त कंज्यूमर को राहत देना जरूरी है. महंगाई अपने चरम पर है. थोक और रिटेल महंगाई काफी बढ़ चुकी है. ऐसे में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ाने का फैसला एक अच्छा कदम हो सकता है. इससे बैंकों के पास छोटी बचत योजनाओं में डिपॉजिट बढ़ेगा. इससे लिक्विडिटी बढ़ेगी और महंगाई से काबू पाने के पर्याप्त रिसोर्स होंगे.
तिमाही आधार पर रिवाइज होती हैं ब्याज दरें
स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर हर तीन महीने यानी तिमाही आधार पर ब्याज दर तय होती है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) इन ब्याज दरों को तय करता है और नोटिफाई करता है. अगली तिमाही के लिए ऐलान अगले महीने हो सकता है.
स्मॉल सेविंग पर अभी कितना मिलता है ब्याज
>> नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account): 5.8%
>> नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Scheme Account): 6.6%
>> किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra): 6.9%
>> पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund): 7.1%
>> नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificate): 6.8%
>> सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme): 7.6%
>> वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme): 7.4%
>> 1 से 5 साल के लिए National Savings Time Deposit Account(TD) पर 5.5-6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:03 PM IST