निजी निवेश में मजबूती और महंगाई में गिरावट से इंडियन इकोनॉमी का आउटलुक दमदार- वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में मजबूती और महंगाई में गिरावट का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है.
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि निजी निवेश में बढ़ोतरी और महंगाई में गिरावट के साथ अगले वित्त वर्ष के लिए भारत का परिदृश्य सकारात्मक दिख रहा है. वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा में यह भी कहा गया कि जनवरी, 2025 से ब्लूमबर्ग बॉन्ड सूचकांक में भारतीय सरकारी बॉन्ड को शामिल करने से विदेशी पूंजी प्रवाह को बढ़ावा मिलेगा.
निवेश में आ रहा सुधार
प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में सुधार
इसमें कहा गया कि खपत में लगातार बढ़ोतरी के बीच मजबूत निवेश गतिविधि वृद्धि को गति दे रही है. आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से जारी समीक्षा के फरवरी संस्करण में कहा गया, ''सार्वजनिक निवेश पर लगातार ध्यान देने से निजी निवेश में बढ़ोतरी हो रही है.''
NSO ने 7.6% ग्रोथ का जताया अनुमान
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि अनुमान को 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया है. भारत ने लगातार तीन तिमाहियों में आठ फीसदी से ऊपर की वृद्धि हासिल की है. मंत्रालय ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि आठ फीसदी के करीब रहने की बात कही है.
अगला फिस्कल सकारात्मक रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समीक्षा में कहा गया, ''कुल मिलाकर, भारत को वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत सकारात्मक रहने की उम्मीद है.'' इसमें कहा गया कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में आवासीय संपत्तियों की बढ़ती मांग निर्माण गतिविधियों के लिए अच्छा संकेत है.
08:49 PM IST