Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, क्या है बड़ा ट्रिगर?
Dollar vs Rupee: एनलिस्ट्स के मुताबिक दमदार ग्लोबल ट्रेंड के साथ इकोनॉमी में ग्रोथ और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से डॉलर को मजबूती मिल रहा.
Dollar vs Rupee: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में कमजोरी दर्ज की जा रही. 1 डॉलर की वैल्यू सोमवार को 7 पैसे कमजोर होकर 83.41 रुपए पर आ गया. डॉलर में मजबूती की वजह घरेलू इक्विटी मार्केट से विदेशी निवेशकों की बिकवाली है.
हालांकि, भारतीय शेयर बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट और कच्चे तेल की भाव में नरमी से रुपए को निचले स्तरों से सपोर्ट मिल रहा. इससे पहले सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 83.34 के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 83.39 पर खुला. इससे पहले रुपया शुक्रवार को 10 पैसे कमजोर होकर 83.38 पर बंद हुआ था.
कच्चे तेल में कमजोरी
ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स भी करीब 1 फीसदी गिरकर 88.68 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. एनलिस्ट्स के मुताबिक दमदार ग्लोबल ट्रेंड के साथ इकोनॉमी में ग्रोथ और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से डॉलर को मजबूती मिल रहा.
इक्विटी मार्केट में जोरदार खरीदारी
TRENDING NOW
भारतीय इक्विटी मार्केट को देखें तो सोमवार को अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही. सेंसेक्स करीब 500 अंकों की मजबूती के साथ 74,200 के पार निकल गया है. निफ्टी भी 100 अंकों की उछाल के साथ 22,500 के पार निकल गया है.
FIIs लगातार बेच रहे शेयर
विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs शुक्रवार को नेट सेलर ही रहे. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक FIIs ने केवल शुक्रवार को ही कैपिटल मार्केट में 3,408.88 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की है.
11:03 AM IST