पेट्रोल पर ₹10, डीजल पर ₹13 प्रति लीटर बढ़े दाम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional excise duty) और रोड सेस बढ़ा दिया है.
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच एक्साइज ड्यूटी और सेस में बढ़ोतरी की गई है.
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच एक्साइज ड्यूटी और सेस में बढ़ोतरी की गई है.
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional excise duty) और रोड सेस बढ़ा दिया है. एक्साइज ड्यूटी में डीजल पर 5 और पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, रोड सेस को 8-8 रुपए दोनों ईंधन पर बढ़ा दिया गया है. नए आदेश के बाद से पेट्रोल (Petrol Price) पर 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price) पर 13 रुपए प्रति लीटर ज्यादा चुकाने होंगे.
आम आदमी पर कोई असर नहीं
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच एक्साइज ड्यूटी और सेस में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, इस बदलाव से आम लोगों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फ्यूल पंप पर रिटेल के दाम जस के तस रहेंगे. पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां वहन करेंगी. पेट्रोल-डीजल की नई दरें 6 मई से लागू हो गई हैं. इससे पहले दिल्ली और पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाया था. दूसरे राज्य भी राजस्व बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा सकते हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपए प्रति लीटर
वैट बढ़ने से दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपए और डीजल 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. अब राजनाधी में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए से बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गई. इसी प्रकार से डीजल की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 69.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है.
TRENDING NOW
कितना लगेगा VAT
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में अब पेट्रोल पर अब वैट बढ़कर 16.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल पर वैट 16.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में अब पेट्रोल पर 27 फीसदी के बजाए 30 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी के बजाय 30 फीसदी वैट लग रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
50 दिन बाद बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच पेट्रोल-डीजल के भाव भी लॉक हैं. दुनियाभर में क्रूड की कीमतों में तेज गिरावट चल रही है, लेकिन इसका असर घरेलू मार्केट में पेट्रोल-डीजल के भाव पर नहीं दिख रहा है. देश में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में भी 50 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना के आधार पर बदलाव होता है. विदेशी मुद्रा दर और क्रूड की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल का भाव तय होता है.
08:25 AM IST