IMF ने की भारत की तारीफ, कहा- मुश्किल समय में भी तेजी से बढ़ रही देश की इकोनॉमी
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF- International Monetary Fund) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा (Kristalina Georgieva) ने गुरुवार को कहा कि भारत एक ताकतवर स्थिति के साथ जी20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और अगले साल G20 अध्यक्ष के रूप में वह पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा.
IMF ने की भारत की तारीफ, कहा- मुश्किल समय में भी तेजी से बढ़ रही देश की इकोनॉमी (Reuters)
IMF ने की भारत की तारीफ, कहा- मुश्किल समय में भी तेजी से बढ़ रही देश की इकोनॉमी (Reuters)
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF- International Monetary Fund) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा (Kristalina Georgieva) ने गुरुवार को कहा कि भारत एक ताकतवर स्थिति के साथ जी20 देशों का नेतृत्व करने के लिए तैयार है और अगले साल G20 अध्यक्ष के रूप में वह पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ेगा. बताते चलें कि भारत 1 दिसंबर, 2022 से एक साल के लिए G20 देशों की अध्यक्षता करेगा. इस दौरान भारत द्वारा देश भर में जी20 की 200 से अधिक बैठकों की मेजबानी करने की उम्मीद है. बता दें कि 9 और 10 सितंबर, 2023 को देश की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के लेवल पर G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित होगा.
क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने भारत को बताया तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और वर्ल्ड बैंक (World Bank) की सालाना मीटिंग के मौके पर आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने यहां पत्रकारों से कहा कि भारत इस कठिन समय के बावजूद मौजूदा अंधकार में एक चमकती हुई जगह कहलाने का हकदार है क्योंकि ये एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्होंने आगे कहा कि भारत संरचनात्मक सुधारों में आगे है और उसने डिजिटलीकरण (Digitization) में एक अद्भुत सफलता हासिल की है.
जी20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगा भारत
TRENDING NOW
आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा, ‘‘इसलिए, देश अब मजबूत स्थिति के साथ जी20 में आगे बढ़ने की ओर कदम बढ़ा रहा है. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि भारत अगले साल जी20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया पर अपनी गहरी छाप छोड़ेगा.’’ उन्होंने कहा कि ये छाप डिजिटल मनी सहित डिजिटलीकरण के सेक्टर में हो सकती है. इसके अलावा ये संस्थानों में अधिक निष्पक्षता लाने के क्षेत्र में भी हो सकता है.
भाषा इनपुट्स के साथ
05:20 PM IST