जानिए करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर का क्या है इतिहास, कैसे नोटों पर आया उनका मुस्कराता चेहरा
करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर की कहानी बड़ी दिलचस्प है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर देश के करेंसी नोट पर पहली बार उनके जन्मशती वर्ष में प्रकाशित की गई.
जानिए करेंसी नोटों पर कैसे आई गांधीजी की मुस्कराती तस्वीर
जानिए करेंसी नोटों पर कैसे आई गांधीजी की मुस्कराती तस्वीर
नई दिल्ली : करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर की कहानी बड़ी दिलचस्प है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर देश के करेंसी नोट पर पहली बार उनके जन्मशती वर्ष में प्रकाशित की गई. यह मौका आज से करीब 50 साल पहले आया जब 100 रुपये के नोट में राष्ट्रपिता की तस्वीर प्रकाशित की गई. हालांकि, वर्ष 1947 में स्वतंत्रता मिलने के बाद से ही यह महसूस किया गया कि करेंसी नोटों में ब्रिटिश सम्राट के चित्र की जगह महात्मा गांधी की तस्वीर होनी चाहिए, लेकिन सरकार को इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने में काफी समय लग गया.
गांधी जयंती पर विशेष: लगते तो थे दुबले बापू, थे ताकत के पुतले बापू
1969 में 100 रुपये के नोट पर RBI ने छापी थी बैठे हुए गांधीजी की तस्वीर
इस बीच, करेंसी नोट में ब्रिटेन सम्राट का स्थान सारनाथ के अशोक चिन्ह ने ले लिया. रिजर्व बैंक ने पहली बार वर्ष 1969 में 100 रुपये का एक स्मारक नोट जारी किया जिसमें सेवाग्राम आश्रम में बैठे महात्मा गांधी को दिखाया गया था.
TRENDING NOW
1987 में पहली बार 500 रुपये की नोट पर छपी बापू की मुस्कराती तस्वीर
करेंसी नोट में राष्ट्रपिता की तस्वीर को नियमित रूप से प्रकाशित करने का काम 1987 में ही शुरू हो पाया. इस साल 500 रुपये के नोट की नई श्रंखला में मुस्कराते हुये महात्मा गांधी का चित्र छापा गया. तब से महात्मा गांधी का चित्र नियमित रूप से विभिन्न मूल्य वर्ग के नोटों में छापा जाने लगा.
18 साल पहले चोरी हुआ था बापू का चश्मा, आज तक नहीं मिला
गांधीजी से पहले नोटों में कई डिजाइन और तस्वीरों का किया गया प्रकाशित
गांधी का चित्र छापने से पहले मुद्रा नोटों में कई डिज़ाइन और छवियों का उपयोग किया गया. वर्ष 1949 में तत्कालीन सरकार ने अशोक स्तंभ के साथ एक रुपये का नया नोट जारी किया. वर्ष 1953 में जारी नए नोटों में हिंदी को प्रमुखता के साथ स्थान दिया गया. हिंदी में रुपया के बहुवचन को लेकर जो बहस उस समय चल रही थी वह अंत में रुपये शब्द पर जाकर समाप्त हुई.
उच्च मूल्य वर्ग के नोटों (1,000 रुपये, 5,000 रुपये, 10,000 रुपये) को 1954 में पुन: जारी किया गया. इसके बाद 1980 में नोटों की बिल्कुल नई श्रृंखला शुरू की गई. इनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से लेकर तेल उत्खनन और कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण के चित्रों पर जोर दिया गया.
08:51 PM IST