CoronaVirus: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान- ITR भरने और GST रिटर्न की तारीख 30 जून तक बढ़ाई
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ाकर 30 जून कर दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह ऐलान किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह ऐलान किया.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए सरकार कई बड़े कदम उठाने जा रही है. लगातार केस बढ़ते देख सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 मार्च से आगे बढ़ाकर 30 जून कर दी है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक मदद का ऐलान जल्द किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे अपने सम्बोधन में इसका ऐलान कर सकते हैं.
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की डेडलाइन बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी है. साथ ही 30 जून तक डिलेड पेमेंट की ब्याज दर को 12 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा TDS की डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 18 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया. हालांकि, TDS फाइलिंग की अंतिम तारीख 30 जून 2020 ही रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GST रिटर्न की तारीख भी बढ़ाई गई
वित्त मंत्री ने GST रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी है. सरकार ने मार्च, अप्रैल, मई जीएसटी रिटर्न फाइन करने की तारीख बढ़ाई है. इसके साथ ही छोटे कारोबारियों को राहत दी गई है. 5 करोड़ रुपए से तक टर्नओवर वाले कारोबारियों से लेट फीस नहीं लिया जाएगा. हालांकि 5 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर पर 9 फीसदी लेट फीस ली जाएगी.
विवाद से विश्वास योजना की तारीख बढ़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विवाद से विश्वास स्कीम की समयसीमा को भी बढ़ाकर सरकार ने 30 जून 2020 करने का ऐलान किया है. टैक्स विवादों को निपटाने की समयसीमा पहले 31 मार्च 2020 तक थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आधार-पैन लिंक करने की डेडलाइन बढ़कर 30 जून
वित्त मंत्री ने आधार-पैन लिंक (Aadhaar-Pan Link) करने की डेडलाइन को भी 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया.
03:10 PM IST