बजट 2019: सीनियर सिटिजन को क्या मिलेगा तोहफा? निर्मला सीतारमण से क्या हैं उम्मीदें?
नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को लोकसभा में पहली बार बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव के बाद नवगठित सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह पहला पूर्ण बजट होगा.
बजट पेश होने के बाद दो सदनों की कार्यवाही 1 दिन के लिए स्थगित रहेगी. (PTI)
बजट पेश होने के बाद दो सदनों की कार्यवाही 1 दिन के लिए स्थगित रहेगी. (PTI)
नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को लोकसभा में पहली बार बजट पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव के बाद नवगठित सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला यह पहला पूर्ण बजट होगा. बजट पेश होने के बाद दो सदनों की कार्यवाही 1 दिन के लिए स्थगित रहेगी.
'जी बिजनेस' ने इस मौके पर सीनियर सिटीजन की बजट से अपेक्षाओं पर खास बातचीत की. 'जी बिजनेस' संवाददाता सुबोध मिश्र से बातचीत में सीनियर सिटीजन वीना डिंगरानी ने कहा कि वित्त मंत्री को मेडिक्लेम पर कोई बेहतर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए इलाज फ्री कर देना चाहिए. दवाओं पर GST से भी वे महंगी हो गई हैं.
एक अन्य वरिष्ठ नागरिक एगर मेनिज ने कहा कि सरकार ने वैसे तो स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ा दिए हैं लेकिन उन्हें इस पर दोबारा विचार करना चाहिए और इसे और बढ़ाना चाहिए. सीनियर सिटीजन का टैक्स स्लैब भी अलग होना चाहिए. एक अन्य वरिष्ठ नागरिक महिला ने कहा कि सरकार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ानी चाहिए क्योंकि बुजुर्गों की कमाई को कोई जरिया नहीं होता. GST घटने से महंगाई भी घट जाएगी और घर का बजट कुछ कम हो जाएगा.
जानिए सीनियर सिटिजन को बजट से क्या हैं उम्मीदें? #BudgetWithZee #Budget2019 @SubodhMishra_ pic.twitter.com/JXfwggzWN4
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 24, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि इस साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चालू वित्त वर्ष के लिए फरवरी में तत्कालीन वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. नरेंद्र मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद नवगठित मंत्रिमंडल ने अपनी पहली बैठक में 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू करने को मंजूरी दी थी. संसद के चालू सत्र का समापन 26 जुलाई को होगा.
03:39 PM IST