बजट 2019: ये है वित्त मंत्री पीयूष गोयल का प्रोग्राम, बजट पेश होने तक की टाइमलाइन
अंतरिम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि उनके टैक्स स्लैब और छूट की सीमा में राहत दी जा सकती है.
जानिए बजट पेश करने तक का वित्त मंत्री का पूरा कार्यक्रम (फोटो: reuters)
जानिए बजट पेश करने तक का वित्त मंत्री का पूरा कार्यक्रम (फोटो: reuters)
अंतरिम बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि उनके टैक्स स्लैब और छूट की सीमा में राहत दी जा सकती है. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि इस बजट में किसानों के लिए केंद्र सरकार बहुत कुछ कर सकती है. आइए, जानते हैं कि बजट पेश होने से पहले से लेकर बजट पेश होने तक वित्त मंत्री का क्या कार्यक्रम है.
कल वित्त मंत्री ने अपनी पूरी बजट टीम के साथ चर्चा की
31 जनवरी को वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी पूरी बजट टीम के साथ एफएम चैंबर, गेट नंबर-2, नॉर्थ ब्लॉक में शाम 5 बजे मुलाकात की और बजट पर चर्चा की.
कल #Budget2019 की हर बात समझनी हो तो आज 12:56 पर ज़ी बिज़नेस पर #BudgetKiPaathshaala देखना मत भूलिए..@AnilSinghviZEE @varinder_bansal pic.twitter.com/ciRR1OMEKa
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2019
1 फरवरी का ये है प्रोग्राम
1 फरवरी को सुबह 9 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 से राष्ट्रपति भवन के लिए चलेंगे.
TRENDING NOW
10 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद भवन के मुख्य द्वार से प्रवेश करेंगे. अंदर जाने से पहले वह बजट डॉक्युमेंट्स और अपनी टीम के साथ फोटो खींचवाएंगे.
07:42 AM IST