खेती-किसानी को आसान बनाती है ये मशीनें, मजदूर और लागत को कम कर बढ़ाते हैं मुनाफा
Agri Machines: आज खेती-किसानी में फसल लगाने से लेकर पैदावार निकालने तक में कृषि मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. इसकी मदद से समय की बचत के साथ ही लागत में बचत होगी, तब ही किसान ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Agri Machines: नई तकनीकों और कृषि मशीनों ने खेती को बेहद आसान बना दिया है. कई ऐसी तकनीकें इजाद की हुई हैं, जो कम समय में ही बेहतर उत्पादन देती हैं. आज खेती-किसानी में फसल लगाने से लेकर पैदावार निकालने तक में कृषि मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है. इसकी मदद से समय की बचत के साथ ही लागत में बचत होगी, तब ही किसान ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे.
किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है खेती की लागत को कम करना है. इसलिए सरकार कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) से किसानों को किराये पर एग्री मशीनें उपलब्ध करवा रही है. मशीनरी कृषि उत्पादन का एक महत्वपूर्ण कृषि निवेश है. अलग-अलग खेती के काम को समय से कम लागत पर पूरा करने और मूल्यवान कृषि निवेशों, बीज, उर्वरक, पानी, केमिकल आदि का अधिकतम क्षमता में उपयोग सुनिश्चित करते हुए कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए मददगार होते है.
खेत की तैयारी में इस्तेमाल होने वाले कृषि मशीन
- मिट्टी पलटने वाला हल
- कल्टीवेटर
- तवेदार हैरों
- ट्रैक्टर चालित रोटावेटर और पावर टिलर
- पन्तनगर ढेला तोड़ने की मशीन
- ट्रैक्टर चालित नाली और मेड़ बनाने की मशीन
बुवाई के लिए कृषि मशीन
सीड-कम-फर्टीड्रिल
जीरोट्रिल-फर्टीसीडड्रिल
ट्रैक्टर चालित आलू बुवाई मशीन
चोंगा
ट्रैक्टर चालित रोटा टिल ड्रिल
निराई/गुड़ाई और फसल कटाई में इस्तेमाल होने वाले कृषि मशीन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हैन्ड हो/व्हील हो/बहुउद्देशीय व्हील हो
कम्बाइन हारवेस्टर
दांतेदार हंसिया
रीपर
02:43 PM IST