Farming Tips: गर्मी के प्रकोप से फलदार पौधों, सब्जियों को बचाएं, अपनाएं ये टिप्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, May 25, 2024 01:20 PM IST
Farming Tips: गर्मी का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. इन दिनों तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के आस-पास चल रहा है. इससे बागवानी को बड़ा नुकसान हो सकता है. गर्मी के प्रकोप से फलदार पौधों और सब्जियों को बचाने के लिए उद्यान विभाग की ओर से एडवायजरी जारी की गई है.
1/6
पौधों में पानी की कमी नहीं आने दें
2/6
ड्रिप सिंचाई फायदेमंद
TRENDING NOW
3/6
कचरा डालकर जमीन को ढकें
4/6
तनों पर सफेदी की पुताई करें
5/6
सब्जियों में ड्रिप सिंचाई
इसी प्रकार सब्जियों में भी ज्यादा गर्मी से पौधों की पत्तियां और तने पर स्केल और स्कॉरचिंग की समस्या हो जाती है. इसके बचाव के लिए सब्जियों में सुबह या शाम के समय हल्की सिंचाई करनी चाहिए. जहां तक संभव हो सब्जियों में सिंचाई ड्रिप या फव्वारा की मदद से ही करें. इससे आस-पास का वातावरण में तापमान कम हो जाता है.
6/6